scorecardresearch
 

एक बार चार्ज करने पर 120 KM सफर, जानिए आज लॉन्च हुए इस E-Scooter की कीमत

AMO Electric Jaunty Plus Price: कंपनी ने अपनी इस ई-स्कूटर को सोमवार को लॉन्च किया. यह E-Scooter एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक चलेगी. इसमें लगी बैट्री भी चार घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी.

Advertisement
X
Jaunty Plus
Jaunty Plus
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी इस लॉन्च को लेकर है काफी उत्साहित
  • 15 फरवरी से डीलरशिप पर उपलब्ध होगी Jaunty Plus

AMO Electric Bikes के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Jaunty Plus का इंतजार सोमवार को खत्म हो गया. कंपनी ने इस स्कूटर को सोमवार को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि यह E-Scooter एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक चलेगा. इसके साथ ही इसकी बैट्री भी चार घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी.

Advertisement

जानिए इस स्कूटर की कीमत (Jaunty Plus Electric Scooter Price)
इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 1.10 लाख रुपये है. इस E-Scooter में 60 V/40 Ah की लिथियम बैट्री लगी हुई है.

जानिए अन्य फीचर्स
Jaunty Plus क्रूज कंट्रोल स्विच, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (ई-एबीएस), एंटी-थेफ्ट अलार्म और मजबूत चेसिस के साथ बाजार में उतारा गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक (Front Disc Brake), डीआरएल लाइट्स और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. 

जानिए फाउंडर ने क्या कहा
AMO Electric Bikes के फाउंडर और एमडी सुशांत कुमार ने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च को लेकर कहा कि इस स्कूटर की प्लानिंग और डिजाइनिंग का काम कंपनी की आर एंड डी टीम ने किया है. उन्होंने कहा कि ये इको-फ्रेंडली बाइक इस बात को दिखाते हैं उनका ब्रांड बेस्ट-इन-क्लास ईवी मोबिलिटी सॉल्यूशन और सर्विस उपलब्ध कराने में पूरी तरह सक्षम है.

Advertisement

कंपनी के फाउंडर ने कहा है कि वे इस स्कूटर की लॉन्चिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं. कंपनी ने बताया है कि ये स्कूटर 15 फरवरी से 140 डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे. इस नए स्कूटर की लॉन्चिंग भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में ई-व्हीकल को लेकर बढ़ते क्रेज को दिखाता है. इससे कंपनियों को और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लाने की प्रेरणा मिलती है.

 

Advertisement
Advertisement