सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहने वाले महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने लिए नई कार खरीदी है. उन्होंने अपनी इस नई-नवेली कार (New Car) की चाबी लेते हुए तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है और यूजर्स से इसके एक अच्छा नाम बताने को कहा है. उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा अपने ट्वीट्स (Anand Mahindra Tweet) को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं. इस बार उनकी ट्वीट किसी और के लिए नहीं बल्कि खुद से जुड़ा हुआ है. दरअसल, उन्होंने अपने लिए अपनी ही कंपनी की एसयूवी (SUV) खरीदी है. उनके कार कलेक्शन में जगह बनाने वाली ये एससूवी है Mahindra Scorpio N, जो लाल कलर में हैं. गौरतलब है कि आनंद महिंद्रा को कारों से बेहद लगाव है और वे नई-नई गाड़ियां ट्राई करते रहते हैं.
ट्विटर पर पोस्ट कर मांगा ये सुझाव
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शुक्रवार को एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में लाल रंग की Scorpio N के पास महिंद्रा चेयरमैन (Mahindra Chairman) हाथों में गुलदस्ता लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके बगल में कार की चाबी लिए एक अन्य व्यक्ति खड़ा हुआ है, जो उन्हें चाबी देता है. उन्होंने अपने ट्वीट में इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर्स से इसके नई गाड़ी के लिए एक नया नाम पूछा है.
Big day for me; received my ScorpioN…. Need a good name for it…Recommendations welcome! pic.twitter.com/YI730Eo9uh
— anand mahindra (@anandmahindra) October 7, 2022
उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मेरे लिए बड़ा दिन, मेरी Scorpio-N मिल गई. इसके लिए एक अच्छा नाम चाहिए... सुझावों का स्वागत है!' गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस एसयूवी को लॉन्च किया है. इस गाड़ी की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 23.90 लाख रुपये तक जाती है. आनंद महिंद्रा की शेयर तस्वीर को देखें तो उन्होंने इसका टॉप वैरिएंट खरीदा है.
लोगों ने सुझाए अजीबो-गरीब नाम
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की इस पोस्ट पर यूजर्स ने उन्हें कई अजीबो-गरीब नाम भी सुझा दिए. यूजर्स ने उन्हें उनकी नई Scorpio-N के लिए जो नाम बताए हैं, कहना गलत ना होगा कि उन्हें गढ़कर आनंद महिंद्रा की भी हंसी छूट रही होगी. दरअसल, ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए किसी यूजर ने उनकी गाड़ी के लिए स्कॉर्पियो का मतलब बिच्छू बताते हुए साल 2000 में आई इस नाम की मूवी के हीरो के नाम बॉबी चुनने की बात कही, तो किसी ने बाज और चीता नाम सुझाया है. कुछ ने उन्हें नई गाड़ी का नाम बिग डैडी या सफारी रखने की सलाह दी है.
Twitter पर 94 लाख फॉलोअर्स
महिंद्रा चेयरमैन सोशल मीडिया (Social Media) पर खासे एक्टिव रहते हैं और आइ दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है. हर पोस्ट की तरह उनका ताजा पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहा है. यहां बता दें कि आनंद महिंद्रा के Twitter पर 94 लाख फॉलोअर्स हैं. वे ट्विटर अकाउंट पर मोटिवेशनल कंटेंट पोस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं.