scorecardresearch
 

Anand Mahindra की स्कॉर्पियो को मिला नया नाम, ट्वीट कर बोले- 'मेरा लाल Bheem'

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने लिए एक नई SUV खरीदी है, जिसकी डिलीवरी बीते शुक्रवार को हुई थी. उन्होंने ट्विटर पर कार की चाबी लेते हुए तस्वीर पोस्ट कर अपनी Scorpio-N के लिए नाम पूछा था. इस पर हजारों यूजर्स ने अपने सुझाव दिए. आखिरकार उन्होंने नई गाड़ी के लिए नया नाम फाइनल कर लिया है.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा की स्कॉर्पियो-एन को मिला नया नाम
आनंद महिंद्रा की स्कॉर्पियो-एन को मिला नया नाम

सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के लिए चर्चा में रहने वाले दिग्गज भारतीय उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के चेयरमैन Anand Mahindra की मुराद आखिर पूरी हो गई. अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी बड़ी कंपनी के मालिक की आखिर ऐसी कौन सी मुराद थी, तो आपको बता दें उन्होंने बीते दिनों अपने लिए अपनी ही कंपनी की स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) खरीदी थी और इसकी डिलीवरी के दिन उन्होंने ट्वीट पर इसके लिए नया नाम पूछा था. सोमवार को आखिरकार उन्होंने अपनी नई-नवेली गाड़ी का नया नाम फाइनल कर दिया. 

Advertisement

स्कॉर्पियो नहीं, मेरा लाल Bheem 
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनकी नई स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) के लिए फाइनल किए गए नाम का ऐलान किया. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने अपने ट्वीट (Mahindra Tweet) में लिखा कि उन्हें स्कॉर्पियो के लिए नया नाम मिल गया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'इसमें कोई मुकाबला ही नहीं रह गया था. भीम (Bheem) ही विजेता है, मेरा लाल भीम...सुझाव के लिए थैंक्यू. 

दो नामों को किया था शॉर्टलिस्ट
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) में बताया कि अपनी नई स्कॉर्पियो-एन के लिए नाम का सुझाव मांगने के बाद उन्हें इसके लिए हजारों नाम सुझाए गए. लेकिन इनमें से दो नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया. इनमें एक नाम थी भीम (BHEEM) और दूसरा था बिच्छू (BICCHU). इन दोनों नामों के लिए 77,000 से ज्यादा यूजर्स ने सजेशंस दिए थे. लेकिन आखिरकार एक पोल के जरिए नाम फाइनल किया गया और इसमें विजेता 'Bheem' रहा. 

Advertisement

पोल में Bheem नाम पर लगी मुहर
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में शॉर्टलिस्ट किए गए दोनों नामों के लिए किए गए पोल के बारे में भी जानकारी साझा की है. उन्होंने अपने सुझाव देने वाले सभी ट्विटर यूजर्स को थैंक्यू बोलते हुए बताया कि पोल के मुताबिक, फाइनल नाम भीम पर मुहर लगाई गई है. इस पोल में भीम नाम के लिए 77.1 फीसदी लोगों ने वोट किया था. जबकि बिच्छू नाम के लिए 22.9 फीसदी लोगों ने अपना वोट किया था. यानी भीम इस मामले में बड़े अंतर से जीता. 

7 अक्टूबर को हुई थी डिलीवरी
गौरतलब है कि बीती 7 अक्टूबर को ही आनंद महिंद्रा को उनकी लाल रंग की नई स्कॉर्पियो की डिलीवरी की गई थी. SUV की चाबी लेते हुए तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने लोगों से नए नाम के सुझाव मांगे थे. उन्होंने ट्वीट पोस्ट में लिखा था कि 'मेरे लिए बड़ा दिन, मेरी Scorpio-N मिल गई. इसके लिए एक अच्छा नाम चाहिए... सुझावों का स्वागत है!' गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस एसयूवी को लॉन्च किया है. इस गाड़ी की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 23.90 लाख रुपये तक जाती है. 

 

Advertisement
Advertisement