scorecardresearch
 

Anand Mahindra ने निभाया वादा, ‘जुगाड़’ के बदले दी नई Bolero

Anand Mahindra Twitter: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर अपना वादा निभाया. कुछ दिन पहले उन्होंने ट्विटर पर एक व्यक्ति को ‘जुगाड़’ से बनी गाड़ी के बदले नई Bolero देने का वादा किया था, अब उन्होंने इसे पूरा कर दिया है.

Advertisement
X
Anand Mahindra ने निभाया वादा
Anand Mahindra ने निभाया वादा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले महीने शेयर किया था ट्विटर पर वीडियो
  • बनेगी Research Valley के कलेक्शन का हिस्सा

Anand Mahindra Twitter: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर अपना वादा निभाया. कुछ दिन पहले उन्होंने ट्विटर पर एक व्यक्ति को ‘जुगाड़’ से बनी गाड़ी के बदले नई Bolero देने का वादा किया था, अब उन्होंने इसे पूरा कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement

दत्तात्रेय लोहार ने बनाई ‘जुगाड़’ की गाड़ी

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Tweet) ने पिछले महीने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. YouTube चैनल Historicano के मुताबिक ये वीडियो महाराष्ट्र के दत्तात्रेय लोहार का था, जिन्होंने अपने बच्चों की जिद पूरी करने के लिए Mahindra Thar जैसी दिखने वाली एक चार पहिए की गाड़ी बनाई थी, जो किक से स्टार्ट होती है.

महिंद्रा ने इस शख्स की काबिलियत की तारीफ की थी, लेकिन साथ ही इसमें सुरक्षा संबंधी खतरों को देखते हुए इसके बदले में शख्स को नई Bolero गिफ्ट करने का एलान भी किया था. इसी के साथ लिखा था कि ये गाड़ी हमें ’कम संसाधन में भी संसाधन संपन्न’ होने के लिए प्रेरणा देती है.

निभाया वादा, दी Mahindra Bolero

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने इस वादे को पूरा किया. उन्होंने ट्विटर पर दत्तात्रेय के परिवार को बोलेरो गिफ्ट देने के कुछ फोटो शेयर किए हैं. साथ लिखा है, ‘‘खुशी है कि उन्होंने (दत्तात्रेय लोहार) अपनी गाड़ी के बदले नई बोलेरो लेने के हमारे प्रस्ताव को स्वीकार किया. कल उनके परिवार को नई बोलेरो मिली और अब से उनकी गाड़ी हमारी हुई. उनकी ये गाड़ी हमारी Mahindra Research Valley में सभी तरह की कारों के संग्रह हा हिस्सा होगी, ये हमें संसाधन संपन्न होने की प्रेरणा देगी.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement