सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ के ‘एक बार मैंने कमिटमेंट कर दी, तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता’ डायलॉग के दीवाने आपको हर जगह मिलेंगे. लेकिन Anand Mahindra फिदा हुए हैं ‘गुफ़रान भाई’ की कमिटमेंट पर...
रिपयेर करते हैं Jawa, Yezdi की बाइक
दरअसल ये पूरी कहानी शुरू हुई @PrezzVerde नाम के एक ट्विटर हैंडल की पोस्ट से. इस हैंडल ने लखनऊ के कैसरबाग इलाके के गुफ़रान भाई की एक तस्वीर शेयर की. साथ में कैप्शन दिया है, भले Jawa और Yezdi मार्केट से चले गए, लेकिन ये इंसान कमिटेड बना रहा.
पोस्ट को देखने से पता चलता है कि गुफ़रान भाई की मोटर गैराज शॉप है. जिस पर मोहम्मद गुफ़रान नाम का बोर्ड टंगा है और नीचे Yezdi और Jawa का नाम लिखा है. इसी पोस्ट के नीचे गुफ़रान भाई की फोटो भी शेयर की गई है.
आनंद महिंद्रा ने कहा ‘Thank You'
इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए महिंद्रा समूह के आनंद महिंद्रा ने कहा, ‘थैंक्यू सर, विश्वास बनाए रखने के लिए’
Thank you Sir, for keeping the faith… https://t.co/P6fp04c16L
— anand mahindra (@anandmahindra) February 17, 2022
26 साल बाद लॉन्च हुई Yezdi
Yezdi और Jawa अपने समय के आइकॉनिक मोटरसाइकिल ब्रांड हुआ करते थे. महिंद्रा ग्रुप की कंपनी Classic Legends ने हाल में इन ब्रांड्स को रिवाइव किया है. Jawa ब्रांड की मोटरसाइकिलें दोबारा मार्केट में लॉन्च करने के बाद कंपनी ने 26 साल बाद Yezdi Bikes को हाल में री-लॉन्च किया है. कंपनी ने Yezdi के तीन मॉडल Adventure. Scrambler और Roadster लॉन्च की है.
ये भी पढ़ें: