सोशल मीडिया (Social Media) पर एक से बढ़कर एक मोडिफाइड गाड़ियों (Modified Vehicles) की तस्वीरें वायरल होती हैं. उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो चर्चा का केंद्र बना हुआ है. ये तस्वीर है एक जीप की, जिसे महिंद्रा ट्रैक्टर (Mahindra Tractor) को मोडिफाई करके तैयार किया गया है. लोग इसे Twitter पर खूब पसंद कर रहे हैं.
इसे महिंद्रा ट्रैक्टर्स के Twitter Handle से शेयर किया गया है. साथ में बताया गया है कि मेघालय के जोवई (Jowai) में रहने वाले Maia Rymbai ने यह अनूठी जीप तैयार की है. महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने तस्वीर शेयर करते हुए साथ में लिखा है, 'मेघालय के Maia Rymbai ने साबित किया है कि टफ भी कूल होता है. हमें 275 एनबीपी की ये मोडिफाइड पर्सनालिटी पसंद आई.'
इस अनूठी क्रिएटिविटी को देख आनंद महिंद्रा खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने महिंद्रा ट्रैक्टर्स के Tweet को Retweet करते हुए लिखा, 'ये अजीब दिखने वाला बीस्ट है, लेकिन यह डिज्नी के किसी एनिमेटेड फिल्म के प्यारे कैरेक्टर जैसा दिख रहा है.' यूजर्स भी महिंद्रा ट्रैक्टर के इस अवतार को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने रिप्लाई में लिखा कि इसे ग्रेट खली का ऑफिशियल ट्रक होना चाहिए.
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर रोचक पोस्ट करते रहते हैं. मोडिफाइड ट्रैक्टर के अलावा उन्होंने येज्डी की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की. एक यूजर ने दशकों पुरानी येज्डी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह उन्हें पुराने एल्बम को खंगालते हुए मिली. आनंद महिंद्रा ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि यादें, भावनाएं और खुशियां...इनके कारण ही वे येज्डी जैसे आइकॉनिक ब्रांड को रिवाइव कर रहे हैं. आपको बता दें कि महिंद्रा की कंपनी ने येज्डी और जावा जैसे पुराने मोटरसाइकिल ब्रांड को हाल ही में नया कलेवर देकर इंडियन मार्केट में रिलॉन्च किया है.