scorecardresearch
 

JCB से उफनते नाले को पार कर रहे लोग, आनंद महिंद्रा बोले- जहां चाह वहां राह…

Anand Mahindra Tweet New Video: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा Twitter पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने पोस्ट और तस्वीरों पर यूजर्स की राय लेते रहते हैं. गौरतलब है कि ट्विटर पर उनके 94 लाख फॉलोअर्स हैं और उनकी डाली गई पोस्ट तेजी से वायरल हो जाती है.

Advertisement
X
JCB से उफनते नाले को पार कर रहे लोग
JCB से उफनते नाले को पार कर रहे लोग

कर्नाटक में आफत बनी बारिश (karnataka Rain) से हाल-फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. बेंगलुरु (Bengaluru) समेत कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं. सड़कों से लेकर घरों और दुकानों तक सब पानी से लबालब हैं. लोगों को अपने घर पहुंचने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. इसका एक नजारा सामने आया बेंगलुरु में, जहां एक JCB के जरिए लोग उफनते हुए नाले को पार कर रहे हैं. इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.  

Advertisement

3 दिन जारी रहेगी झमाझम बारिश
सबसे पहले बात करें सिलिकॉन सिटी (Silicon City) में बारिश से बिगड़े हालात की. तो बता दें बारिश के चलते लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं और जो बाहर हैं वो अपने घर पहुंचने की जुगाड़ में लगे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भी अगले 3 दिन जोरदार बारिश का ये सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने बेंगलुरु, कोडागु, उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़, उडुपी और चिकमंगलूर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.

JCB बनी लोगों की मददगार
दिग्गज भारतीय उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया है. इसमें एक पानी से लबालब भरे और उफनते हुए नाले में एक जेसीबी (JCB) चलती नजर आ रही है. जो कि लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ पहुंचा रही है. इसके खुदाई करने वाले अगले हिस्से पर लोग अपने बैग टांगे खड़े नजर आ रहे हैं. जबकि ड्राइवर के पास बैठा एक व्यक्ति बारिश और बाढ़ के इस नजारे को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करता दिख रहा है. 

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने कही बड़ी बात
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) करते हुए जहां बेंगलुरु में बारिश (Bengaluru Rain) के चलते पैदा हुए हालातों को सामने रखा है, तो वहीं इस वीडियो के कैप्शन में बड़ी बात लिखी है. उन्होंने लिखा है,' जहां चाह, वहां राह'. महिंद्रा चेयरमैन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनके इस ट्वीट पर एक यूजर उनकी कंपनी की थार का एक वीडियो साझा किया है, जो इसी तरह के उपनते हुए नाले में धड़ाधड़ आगे बढ़ती जा रही है. 

'महिंद्रा थार या सबमरीन'
महिंद्रा चेयरमैन के जेसीबी वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने महिंद्रा की थार का जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में उसने लिखा है, 'महिंद्रा थार या सबमरीन'. उसने लिखा कि हर ओर पानी ही पानी है, उसमें थार आगे बढ़ती जा रही है. इसके अलावा भी यूजर्स आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन Twitter पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने पोस्ट और तस्वीरों पर यूजर्स की राय लेते रहते हैं. गौरतलब है कि ट्विटर पर उनके 94 लाख फॉलोअर्स हैं और उनकी डाली गई पोस्ट तेजी से वायरल हो जाती है. आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर अकाउंट पर मोटिवेशनल कंटेंट पोस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement