scorecardresearch
 

बूझो तो जानें, Anand Mahindra सब से पूछते हैं- कैसे बना ये झूमर?

आनंद महिंद्रा ट्विटर पर अक्सर कुछ हटकर शेयर करते हैं. शुक्रवार को भी उन्होंने एक अनोखे ‘झूमर’ की तस्वीर शेयर की, साथ ही एक बढ़िया पोस्ट भी लिखी.

Advertisement
X
Mahindra के बोर्ड रूम में लगा झूमर
Mahindra के बोर्ड रूम में लगा झूमर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिंद्रा कंपनी के बोर्ड रूम में लगा है झूमर
  • सिर्फ ऑटो लवर ही पहचान सकते हैं
  • यूजर्स ने शेयर की डाइनिंग टेबल की फोटो

बूझो तो जानें, अबकी बार ये सवाल आपके किसी दोस्त ने नहीं, बल्कि देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने किया है. वो भी एक अनोखे ‘झूमर’ के बारे में. उन्होंने अपने ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर अलग तरह के झूमर की फोटो शेयर की है.

Advertisement

सबसे पूछता हूं-कैसे बना ये झूमर

जो फोटो आनंद महिंद्रा ने शेयर की है, वो उनकी कंपनी के बोर्ड रूम में लगे झूमर की है. आनंद महिंद्रा के ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) से पता चलता है कि उन्हें लोगों से ‘ये झूमर कैसे बना है?’ पूछकर बड़ा मजा आता है. केवल कारों से असली मोहब्बत करने वाले ही इस झूमर के बारे में कुछ बता सकते हैं.

Jeep की ग्रिल से बना झूमर

ये झूमर बना है Willys Jeep की ग्रिल से. इसके बारे में महिंद्रा ग्रुप की चीफ कस्टमर और ब्रांड ऑफिसर आशा खरगा ने भी एक ट्वीट किया है. इसमें लिखा है, ‘1947 में महिंद्रा एंड महिंद्रा को USA की Williys Jeep को असेंबल करने का लाइसेंस मिला था. ताकि नए-नए आजाद हुए भारत की सड़कों पर ये गाड़ी फर्राटा भर सके. कभी सड़क पर दहाड़ मारने वाली ये गाड़ी, छत पर भी कितनी सुंदर और एलिगेंट दिख सकती है. Jeep की ग्रिल से बना ये शानदार झूमर अब हमारे बोर्ड रूम की शोभा बढ़ाता है.

Advertisement

आनंद महिंद्रा के फोटो शेयर करने के बाद कई और यूजर्स ने Jeep से बनी अलग-अलग चीजों के फोटो शेयर किए हैं.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement