scorecardresearch
 

Anand Mahindra किसके लिए बोले- ये गाड़ी उड़ाने के लिए Rohit Shetty को चाहिए न्यूक्लियर बम!

कंपनी ने हाल में अपनी एक नई SUV का टीजर लॉन्च किया है. महिंद्रा अपनी इस गाड़ी को Big Daddy of SUVs बता रही है. इसकी लॉन्चिंग 27 जून को होनी है.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा (फाइल फोटो)
आनंद महिंद्रा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्वीट किया जॉनी लीवर का फेमस वायरल मीम
  • शेट्टी अपनी फिल्मों में कारें उड़ाने के लिए फेमस

आनंद महिंद्रा अक्सर ट्विटर पर अपने मजेदार कमेंट से लोगों का दिल जीत लेते हैं. हाल में उन्होंने एक मीम शेयर किया, साथ में लिखा अगर रोहित शेट्टी उनकी कंपनी की नई एसयूवी को उड़ाना चाहते हैं, तो उन्हें न्यूक्लियर बम चाहिएगा.

Advertisement

दरअसल ये मीम उनके एक फॉलोअर ने नई Mahindra Scorpio-N के टीजर को लेकर किया था. रोहित बिश्नोई नाम के यूजर ने अपने पोस्ट से ये कहने की कोशिश की कि महिंद्रा की नई एसयूवी आ गई है, तो रोहित शेट्टी अभी गाड़ी उड़ाने के बारे में सोच रहे होंगे. साथ में उन्होंने जॉनी लीवर के फेमस डॉयलॉग- अभी मजा आएगा ना भिड़ू है, का मीम भी शेयर किया था.

'रोहित शेट्टी को चाहिएगा न्यूक्लियर बम'

इसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'रोहित शेट्टी जी, इस गाड़ी को उड़ाने के लिए आप को एक न्यूक्लियर बम की आवश्यकता होगी.'

रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में कारों को उड़ाने के लिए काफी फेमस हैं और इसे लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर कई मीम वायरल होते रहते हैं. उनकी फिल्म 'गोलमाल 3' के एक सीन में वह कार को उड़ाकर झूले के ऊपर पहुंचा देते हैं.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने दी है आवाज

नई Mahindra Scorpio-N का कंपनी ने जो टीजर लॉन्च किया है, उसमें  अमिताभ बच्चन की आवाज है. इस टीजर में वो गाड़ी के लिए कहते हैं- मुबारक हो, बाप हुआ है! नाम है N...Scorpio N.

महिंद्रा अपनी इस गाड़ी को Big Daddy of SUVs बता रही है. इसकी लॉन्चिंग 27 जून को होनी है. 

ये भी पढ़ें:  

 

Advertisement
Advertisement