महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर ऐसी वीडियो और फोटो शेयर करते हैं, जो देखते ही देखते ही वायरल (Viral Video) हो जाती हैं. शुक्रवार को भी उन्होंने एक जीप का वीडियो शेयर किया जो कई बार पलटने के बाद फिर दौड़ने लगती है.
इस वीडियो के साथ आनंद महिंद्रा ने एक बढ़िया पोस्ट भी शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि शब्दकोश में 'On a Roll' की परिभाषा होती है कि अच्छी तरक्की करो और वो तरक्की लगातार बनी रहे. इस कार को देखकर भी ऐसा ही लगता है.
उन्होंने साथ में ये भी लिखा है- ये वीडियो संभवतया दक्षिण भारत में किसी रैली के दौरान का है. निश्चित तौर पर कार की मजबूती देखकर मैं अचंभित हूं, लेकिन मैं किसी को भी इसे दोहराने की सलाह नहीं दूंगा. आप खुद यहां उनका पूरा ट्वीट पढ़ सकते हैं और ये वीडियो भी देख सकते हैं.
“Dictionary Definition of the phrase ‘on a roll:’ To have great success which seems likely to continue.”
This clip’s apparently from a rally in a plantation in the South. Naturally I’m delighted with the ruggedness of the car but I wouldn’t recommend anyone try to replicate this! pic.twitter.com/geeIJhXQAy— anand mahindra (@anandmahindra) May 13, 2022
इस वीडियो में जो जीप दिख रही है, वो बिलकुल Mahindra Major जैसी है. महिंद्रा मेजर कंपनी की Willys Jeep का ही अपडेट वर्जन थी. महिंद्रा ने 1949 में Willys Jeep को बेचना शुरू किया था. बाद में इसी गाड़ी को डेवलप करके आज की Mahindra Thar बनाई गई है.
— Muthappa (@muramaletira) May 13, 2022
वैसे इस घटना का एक और वीडियो आनंद महिंद्रा के ट्विटर अकाउंट पर उनके कई फैन्स ने शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: