scorecardresearch
 

Ather 450X: एडवांस फीचर्स और जबरदस्त रेंज! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है 16 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट

Ather Energy ने अपने नए अपडेटेड 450X को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है. यह स्कूटर दो वेरिएंट में आता है, Ather 450 Plus और Ather 450X, कंपनी का ये ऑफर 450X पर ही लागू है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.42 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है.

Advertisement
X
Ather 450X Electric Scooter
Ather 450X Electric Scooter

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy अपने मशहूर मॉडल Ather 450X पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष कॉर्पोरेट आउटरीच प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसके तहत आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर 16 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं. हालांकि ये ऑफर केवल आगामी 28 फरवरी 2023 तक के लिए ही वैध है. तो आइये जानते हैं कि क्या है ऑफर और किस तरह आप इसका लाभ ले सकते हैं. 

Advertisement

क्या है ऑफर: 

Ather द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी ने देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए नए कॉर्पोरेट आउटरीच प्रोग्राम को लॉन्च किया है. इसके तहत कंपनी अपने मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X की खरीद पर विभिन्न तरह के डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिसके अनुसार देश के तहरीबन 2,500 संस्थाओं में काम करने के वाले कर्मचारी इस स्कूटर पर पूरे 16,259 रुपये तक के बचत का लाभ उठा सकते हैं. यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि इस ऑफर का लाभ उन संस्थाओं के कर्मचारियों को ही मिलेगा जिनका नाम इस प्रोग्राम के तहत लिस्ट होगा. 

Ather Energy इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 4,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 8,259 रुपये की दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी दे रहा है. ये ऑफर आगामी 28 फरवरी 2023 तक के लिए वैलिड है. बेंगलुरु स्थित इस इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप का कहना है कि, रिलायंस जियो इन्फोकॉम, विप्रो टेक्नोलॉजीज, सैमसंग इंडिया, मिंत्रा, टाटा टेक्नोलॉजीज, आईआरसीटीसी, भारती एयरटेल आदि जैसे प्रमुख संस्थानों के कर्मचारियों के लिए इसके कॉर्पोरेट ऑफर उपलब्ध हैं. इसके अलावा कंपनी कार्यस्थलों पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी इंस्टॉल करने की बात कह रही है. 

Advertisement
Ather 450X Electric Scooter
Ather 450X Electric Scooter

2023 Ather 450X में क्या है ख़ास: 

2023 एथर 450X को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है, ये स्कूटर दो वेरिएंट में आता है Ather 450 Plus और Ather 450X, कंपनी का ये ऑफर 450X पर ही लागू है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.42 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है. इसमें 6 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो कि, 3.7 kWh की क्षमता के लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है. यह इलेक्ट्रिक मोटर 26 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस ई-स्कूटर के बारे में दावा किया गया है कि यह आदर्श परिस्थितियों में सिंगल चार्ज में 146 किमी की राइडिंग रेंज प्रदान करता है और आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज इसकी ट्रू रेंज 105 किलोमीटर है.

इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड भी मिलता है जो स्कूटर से जुड़ी तमाम जानकारियों को प्रदर्शित करता है. पिक-अप के मामले में भी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ख़ास है, कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 3.3 सेकेंड में ही 0-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसमें फास्ट चार्जिंग सुविधा भी दी गई है, जिससे महज 10 मिनट के चार्ज में ये स्कूटर 15 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है. सामान्य घरेलू चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे 40 मिनट का समय लगता है. 
 

Advertisement
Advertisement