
Ola और Okinawa जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाओं के बाद अब खबर है कि Ather Energy के भी एक डीलरशिप पर आग लग गई है. हालांकि कंपनी का कहना है कि ये छोटी घटना है.
एथर ने ट्वीट कर दी जानकारी
एथर एनर्जी ने शुक्रवार को ट्वीट (Ather Energy Twitter) किया-आप दूसरों से सुनें, उससे पहले हम ही आपको बता देते हैं कि चेन्नई के परिसर (शोरूम) में आग की एक छोटी दुर्घटना हुई है. हमारी कुछ प्रॉपर्टी और स्कूटर को नुकसान पहुंचा है. सौभाग्य से सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और स्थिति नियंत्रण में है. हमारा ये एक्सपीरियंस सेंटर जल्द ही दोबारा खुल जाएगा.
हालांकि कंपनी ने अपने ट्वीट में इससे ज्यादा आग के कारणों की कोई जानकारी नहीं दी है. ना ही कंपनी के को-फाउंडर तरुण मेहता ने इसे लेकर कोई अपडेट दिया है.
कंपनी का ये एक्सपीरियंस सेंटर चेन्नई के ननगमबक्कम इलाके में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग की घटना के बाद जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों को शोरूम से बाहर निकाल लिया गया. हालांकि धुंए की वजह से कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर को नहीं निकाला जा सका और वो पूरी तरह जलकर खाक (Electric Scooter Fire) हो गए.
सोशल मीडिया पर शेयर होने लगे मीम
एथर एनर्जी ने भले आग लगने की घटना का मूल कारण नहीं बताया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर Ola Electric और Pure EV के मीम शेयर कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोगों ने एथर के शोरूम में आग लगने की वजह पर संदेह भी जताया है. सोशल मीडिया पर इसके कुछ वीडियो और फोटो भी सामने आई है.
And, it was not because of the vehicle I guess.
— Anand Padiya (@anandcpadiya) May 27, 2022
We hear it from others with photos that the cause of fire is due to battery explosion in Ather Scooter. Why you guys refuse to open your mouth on this even after we hear about it from others @tarunsmehta
— Gowtham Saran Duraisamy (@gowthamsarand) May 28, 2022
Only god knows how many scooter's caught fire.
— BPS (@itsonlynonlyme) May 27, 2022
Hopefully ather will disclose the cctv footage not just paper statement for better understanding the cause and to maintain transparency with every customers, otherwise customers may not able to ride peacefully any more in feature.
— Chetan Mali 🇮🇳 (@ChetanM20949112) May 28, 2022
Ur ather not safe.. wo bhi sabhi bike jese fire ho rahi hai.... pic.twitter.com/otBI6d7Mqm
— Dipesh patel (@dpsh211) May 28, 2022
Who parked Ola scooter in Ather showroom??
— RAVI VERMA (@RAVIVER7869) May 27, 2022
Someone tried to repair @pureevindia at @atherenergy showroom. And in between the argument that this showroom is exclusively for Ather not for any other brand, the pure EV caught fire.
— anupam (@anupampradhan84) May 28, 2022
ये भी पढ़ें: