scorecardresearch
 

EV Fire: ...तो इसलिए लगी Ather Energy के शोरूम में आग, कंपनी के लेटर में सामने आई असली वजह

Ather Energy ने बताया कि रिपेयरिंग के लिए आए इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी के आसपास बाहर से लगाए गए पेंच भी पाए गए. कंपनी ने लोगों से अपील की है कि वो स्कूटर की रिपेयरिंग सर्विस सेंटर से कराएं या बाहर से, लेकिन उसमें वेरिफाइड पार्ट्स ही लगाएं.

Advertisement
X
एथर एनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर (सांकेतिक फोटो)
एथर एनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एथर ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
  • स्कूटर की बैटरी में हुआ शॉर्ट सर्किट

देश में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ather Energy के चेन्नई शोरूम में आग लगने की घटना ने एक बार फिर इनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए, लेकिन अब शोरूम में आग लगने की असली वजह सामने आ गई है. कंपनी ने इस बारे में एक विस्तृत लेटर रिलीज किया है.

Advertisement

एक स्कूटर से उठा धुंआ...
एथर एनर्जी ने अपने लेटर में कहा है कि एक ग्राहक एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर को सर्विस के लिए लेकर आया था. उसके स्कूटर पर ढेर सारा कीचड़ लगा हुआ था, जिसे साफ करने के लिए हाई प्रेशर पानी का इस्तेमाल किया गया.  बाद में रिपेयरिंग टीम ने सर्विस के लिए जब स्कूटर को खोला, तो पाया कि व्हीकल के बैटरी पैक की केसिंग में क्रैक है, जो संभवतया स्कूटर के एक्सीडेंट के दौरान आया होगा. लेकिन तब तक इस क्रैक में से पानी बैटरी पैक के अंदर जा चुका था.

एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग (Photo : Twitter)
एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग (Photo : Twitter)

बैटरी में हुआ शॉर्ट सर्किट
कंपनी का कहना है कि उसकी सभी बैटरी पैक IP67 रेटिंग के साथ आते हैं. इसका मतलब बैटरी पैक को अगर 30 मिनट तक पानी में डुबो कर भी रखा जाए तो भी वो वाटरप्रूफ रहेगी, लेकिन क्रैक की वजह से पानी 224 सेल की बैटरी में चला गया और इस असंभव सी परिस्थिति में बैटरी पैक को बचाया नहीं जा सका. इसके चलते बैटरी में थर्मल इश्यूज देखने को मिले और इसमें से धुंआ उठने के बाद आग निकलने लगी, लेकिन तब तक हमारे कर्मचारियों ने स्कूटर को अलग-थलग कर लिया था और आग बुझाने के लिए संबंधित विभाग को सूचना दे दी थी.

Advertisement

इसे भी देखें: इस EV कंपनी के शोरूम में लगी आग, सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे मीम!

एथर एनर्जी का लेटर (Photo : Twitter)
एथर एनर्जी का लेटर (Photo : Twitter)

इस्तेमाल करें वेरिफाइड पार्ट्स
कंपनी ने अपने लेटर में ये भी बताया कि बैटरी के आसपास बाहर से लगाए गए पेंच भी पाए गए. संभवतया इस वजह से भी बैटरी पर दबाव बढ़ा. कंपनी ने लोगों से अपील की है कि वो स्कूटर की रिपेयरिंग सर्विस सेंटर से कराएं या बाहर से, लेकिन उसमें वेरिफाइड पार्ट्स ही लगाएं.

एथर ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
एथर एनर्जी ने शुक्रवार को ट्वीट (Ather Energy Twitter)कर अपने शोरूम में आग लगने जानकारी दी थी. कंपनी ने लिखा था- आप दूसरों से सुनें, उससे पहले हम ही आपको बता देते हैं कि चेन्नई के परिसर (शोरूम) में आग की एक छोटी दुर्घटना हुई है.  हमारी कुछ प्रॉपर्टी और स्कूटर को नुकसान पहुंचा है. सौभाग्य से सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और स्थिति नियंत्रण में है. हमारा ये एक्सपीरियंस सेंटर जल्द ही दोबारा खुल जाएगा.

एथर एनर्जी का ट्वीट (Photo : Twitter)
एथर एनर्जी का ट्वीट (Photo : Twitter)

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement