मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, आगामी ऑटो एक्सपो 2023 के लिए बड़ी तैयारी कर रही है. कंपनी इस बार के एक्सपो में अपने इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट सहित दो नए स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) वाहनों को पेश करने की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि ये नए मॉडल ग्राहकों के लिए फ्यूचरिस्टिक तकनीक पर आधारित होंगे और इन वाहनों में सभी जरूरी फीचर्स को शामिल किया जाएगा, जिससे ग्राहक सस्टेनेबिलिटी, सेफ्टी और कनेक्टिविटी का अनुभव करेंगे।
बता दें कि, 13 जनवरी से 18 जनवरी तक इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से वाहनों का बाजार सजेगा और लोग दो साल के लंबे इंतज़ार के बाद एक बार फिर से ऑटो एक्सपो का लुत्फ ले सकेंगे. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री हिसाशी टेकुची का कहना है कि, "ऑटो एक्सपो हमारे लिए टिकाऊ और तकनीक आधारित उत्पादों की हमारी श्रृंखला के माध्यम से फ्यूचर मोबिलिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का एक और अवसर है। हमें विश्वास है कि नई एसयूवी, फ्यूचरिस्टिक कॉन्सेप्ट ईवी, हाइब्रिड, फ्लेक्स-फ्यूल प्रोटोटाइप और एक्सपो में पेश किए जाने वाले अन्य सभी मॉडल ग्राहकों की कल्पना के अनुरूप होंगे.
कंपनी पेश करेगी 16 गाड़ियां:
मारुति सुजुकी इस बार एक्सपो में 16 वाहनों का एक विस्तृत रेंज पेश करेगी, इन वाहनों में एक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी, दो नई एसयूवी, वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप और ग्रैंड विटारा, XL6, सियाज, एर्टिगा, ब्रेजा, बलेनो जैसे मौजूदा मॉडलों की कस्टमाइज्ड रेंज शामिल है. दूसरी ओर स्विफ्ट को भी नए अवतार में पेश किए जाने की तैयारी है.
कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी पवेलियन हॉल नंबर 9 में 4,118 वर्ग मीटर में अपने वाहनों के रेंज को पेश करेगी. कंपनी का पवेलियन चार जोन में विभाजित होगा, जिसमें सस्टेनेबिलिटी जोन, टेक्नोलॉजी जोन, इनोवेशन जोन और एडवेंचर जोन शामिल होंगे. इन सभी जोन में कंपनी उनके वर्ग के अनुसार वाहनों को प्रदर्शित करेगी.
इन SUV's पर होगी नज़र:
मारुति सुजुकी इस बार ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी नई 5-डोर Jimny और Baleno बेस्ड एसयूवी कूपे को पेश करेगी. हालांकि जिम्नी के थ्री-डोर वर्जन का प्रोडक्शन पहले से ही किया जा रहा है, जिसे कंपनी दूसरे देशों में निर्यात करती है. हाल ही में इसके फाइव डोर वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इसके अलावा कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट YY8 (कोडनेम) से भी पर्दा उठाएगी.