scorecardresearch
 

2023 Auto Expo: आज से आम लोग विजिट कर सकते हैं मोटर-शो, जानिए टिकट बुकिंग और वेन्यू तक पहुंचने का तरीका

2023 Auto Expo में टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी और किआ इंडिया ने कई जबरदस्त कारों को पेश किया है. जिसमें इलेक्ट्रिक से लेकर हाइब्रिड तक कई मॉडल शामिल हैं.

Advertisement
X
Toyota Car at Auto Expo
Toyota Car at Auto Expo

ऑटो एक्सपो में आज से आप बिजनेस आवर्स में टिकट खरीद कर मोटर-शो विजिट कर सकते हैं. हालांकि आज टिकटों की कीमत थोड़ी महंगी होगी. ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो एंड मार्ट में आयोजित होने वाला ये मोटर-शो कई मायनों में बेहद खास है. इस बार के मोटर शो में मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई और टाटा मोटर्स सहित तमाम दिग्गज़ कंपनियों ने अपने व्हीकल और कान्सेप्ट को दुनिया के सामने पेश किया है. यदि आप भी इस बार ऑटो एक्सपो घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर उससे पहले कुछ ख़ास बातों को जान लेना बेहद ही जरूरी है. मसलन, आप वेन्यू तक कैसे पहुंच सकते हैं, टिकट कैसे खरीद सकते हैं या फिर मोटर शो की टाइमिंग क्या हैं. 

Advertisement

ऑटो एक्सपो की टाइमिंग:

दरअसल, आज से आम लोग ऑनलाइन टिकट खरीद कर ऑटो एक्सपो विजिट कर सकते हैं, लेकिन आज बिजनेस आवर्स में टिकट की कीमत महंगी है. इसके लिए आप बुक माय शो के माध्यम से 750 रुपये में टिकट खरीदा जा सकता है. वहीं कल से यानी कि 14 जनवरी से जनरल पब्लिक कैटेगरी में ऑनलाइन टिकट की कीमत 475 रुपये तय की गई है. 14 और 15 जनवरी के लिए ऑटो एक्सपो का समय 11 से 8 बजे तक निर्धारित किया गया है. 16 से 17 जनवरी को ये समय 11 से 7 बजे तक रखा गया है. 18 जनवरी को ये वक्त 11 से 6 बजे तक होगा. ऑटो एक्सपो में एंट्री क्लोजिंग टाइम के एक घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा. वहीं हॉल में ये एंट्री के क्लोजिंग टाइम के 30 मिनट पहले बंद किया जाएगा.

Advertisement

कैसे पहुंचे मोटर-शो के वेन्यू पर:

ऑटो एक्सपो का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है. यह एक्सपो से 53 किमी दूर है, जबकि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के गेट 2 से दूरी 40 किमी है. वहीं निकटतम बस स्टॉप गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पर 1.3 किमी दूर है. यहां मेट्रो की एक्वा लाइन के माध्यम से भी पहुंचा जा सकता है. निकटतम मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क II और जेपी ग्रीन्स परी चौक है. यदि आप ब्लू-लाइन से आ रहे हैं तो आपको सेक्टर 52 मेट्रो से इंटरचेंज करने की जरूरत होगी. मेट्रो स्टेशन से आपको ऑटो रिक्शा भी मिल सकता है, जो कि आसानी से आपको मोटर-शो के वेन्यू तक पहुंचा देगा. 

कैसे खरीदें टिकट और क्या है कीमत:

ऑटो एक्सपो की टिकट आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको बुक माय शो (Bookmyshow) के आधिकारक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. शुक्रवार 13 जनवरी को इस टिकट की कीमत सबसे ज्यादा 750 रुपये रखी गई है. लेकिन 14 और 15 जनवरी को टिकट खरीदने के लिए लोगों को 475 देने होंगे. वहीं 16 से 18 जनवरी तक टिकट के लिए 350 रुपए खर्च करने होंगे. हर टिकट केवल एक बार के प्रवेश के लिए ही वैध होगा और एक टिकट पर केवल एक ही व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति होगी.

 

Advertisement
Lexus Concept Car At Auto Expo
Lexus Concept Car At Auto Expo

इन मेट्रो स्टेशन से भी खरीद सकते हैं टिकट:

  • नोएडा सेक्टर 51 
  • नॉलेज पार्क 
  • बॉटानिकल गार्डन 
  • दिल्ली के राजीव चौक 
  • हौज़ ख़ास 
  • कश्मीरी गेट 
  • मंडी हाउस 
  • हुडा सिटी सेंटर
  • ब्रांड्स और हॉल नंबर: 

किस हॉल में हैं कौन से ब्रांड्स: 

  • मारुति सुजुकी - हॉल नंबर 9
  • टाटा मोटर्स - हॉल नंबर 14
  • किआ इंडिया - हॉल नंबर 7 
  • हुंडई - हॉल नंबर 3
  • MG मोटर - हॉल नंबर 15
  • टोयोटा-लेक्सस - हॉल नंबर 10 
  • BYD - हॉल नंबर 5  

इन कारों को जरूर देखें: 

Maruti eVX:

मारुति सुजुकी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट Maruti eVX को पेश किया है. ये एक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये कार सिंगल चार्ज में तकरीबन 550 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी. Maruti eVX इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट में कंपनी 60kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल कर रही है, जो कि सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा. इस कार की लंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,800mm और उंचाई 1,600mm है. इस कार को पूरी तरह नए डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैया किया गया है.

Hyundai iOniq 5:

साउथ कोरियन कंपनी हुंडई ने बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Ioniq 5 को ऑटो एक्सपो के पहले दिन सिंगल फुली-लोडेड वेरिएंट में लॉन्च किया है. इस वाहन की कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई है. Ioniq 5 की बुकिंग 21 दिसंबर, 2022 से ही शुरू हो गई थी. इसकी बुकिंग राशि 1 लाख रुपये रखी गई थी, जो पहले 500 कस्टमर्स के लिए ही है.

Advertisement

Tata Avinya: 

Tata Avinya तीसरी जेनरेशन के आर्किटेक्चर पर निर्मित प्योवर इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट है. जिसे कंपनी ने एक फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है. कंपनी का दावा है कि इसमें बैठने के लिए पर्याप्त जगह और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.

Tata Curvv कूपे कॉन्सेप्ट:

वहीं Curvv कॉन्सेप्ट का आईसीई वर्जन है, जिसे कंपनी रेगुलर पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी. इसमें एसयूवी की मजबूत बॉडी के साथ कूपे स्टाइल स्लोपी डिज़ाइन दिया गया है. इस कार को पिछले साल भी पेश किया गया था, कंपनी का कहना है कि इसे आगामी 2024 तक बाजार में बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है.
 

Advertisement
Advertisement