scorecardresearch
 

Auto sales in May 2022: मई महीने में Tata-Toyota का जलवा, Skoda ने भी दिखाया दम

सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मई-2022 में कुल 161,413 कारें बेची. इसमें से कंपनी ने घरेलू बाजार (Domestic Sales) में कुल 128,000 यूनिट्स गाड़ियां बेचीं. जबकि 27,191 कारें एक्सपोर्ट की गईं. 

Advertisement
X
मई में गाड़ियों की बिक्री में इजाफा
मई में गाड़ियों की बिक्री में इजाफा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टाटा की कारों की डिमांड में लगातार इजाफा
  • KIA की भी बिक्री में भारी इजाफा

ऑटोमोबाइल्स सेक्टर (Automobile Industry) के लिए बिक्री के लिहाज से मई का महीना बेहतरीन रहा. लगभग सभी कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दरअसल, चिप संकट (Chip Crisis) अब धीरे-धीरे सुलझ रहा है. Maruti Suzuki, Tata Motors, महिंद्रा और Kia की बिक्री में अच्छी खासी बढ़ोतरी रही.

Advertisement

Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मई-2022 में कुल 161,413 कारें बेची. इसमें से कंपनी ने घरेलू बाजार (Domestic Sales) में कुल 128,000 यूनिट्स गाड़ियां बेचीं. जबकि 27,191 कारें एक्सपोर्ट की गईं. 

Hyundai Motor 
Hyundai Motor ने पिछले महीने कुल 51,263 यूनिट्स गाड़ियां बेचीं, जिसमें घरेलू बाजार में 42,293 यूनिट्स और एक्सपोर्ट का आंकड़ा 8970 यूनिट्स रहा. मई-2021 में कुल 30,703 गाड़ियां बिकी थीं. पिछले साल के मुकाबले में मई-2022 में बिक्री 67 फीसदी बढ़ी है.  

Tata Motors
सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मई में टाटा की कुल 43,341 यूनिट्स कारें बिकीं. सालाना आधार पर बिक्री में 185 फीसदी का इजाफा हुआ है. मई-2021 में कुल 15,181 यूनिट्स गाड़ियां बिकी थीं. महीने दर महीने के आधार पर भी बिक्री में 4.22 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अप्रैल-2022 में कुल 41,587 गाड़ियां बिकी थीं. 

Advertisement

वहीं टाटा मोटर्स ने मई-2022 में रिकॉर्ड 3,454 यूनिट्स इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचीं, जो कि सालाना आधार पर 626 फीसदी ज्यादा है. मई-2021 में केवल 476 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारें बिकी थीं. वहीं टाटा की कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 171 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. पिछले महीने कुल 39,887 वाहन बिके, जबकि पिछले साल समान महीने में 14,705 वाहन बिके थे. कमर्शियल और यात्री गाड़ी को जोड़कर टाटा ने मई में कुल 76210 यूनिट्स सेल कीं. 

Mahindra & Mahindra
देश की कंपनी Mahindra & Mahindra ने मई में कुल 26,904 गाड़ियां बेची हैं. जो कि सालाना आधार पर 19.4 फीसदी ज्यादा है. 

MG Motor 
MG Motor की बिक्री में सालाना आधार पर 295 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मई-2022 में MG की कुल 4008 गाड़ियां बिकीं. जबकि एक साल पहले यानी मई-2021 में केवल 1016 गाड़ियां बिकी थीं. 

KIA Motor
मई-2022 में किआ की कुल 18,718 गाड़ियां बिकीं, सालाना आधार पर बिक्री में 69 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मई-2021 में KIA की कुल 11050 कारें बिकी थीं. 

Toyota
वहीं Toyota ने मई महीने में कुल 10,216 कारें भारत में बेच डाली, जो कि सालाना आधार पर 1345 फीसदी ज्यादा है. मई-2021 में Toyota ने केवल 707 यूनिट्स बेची थी. 

Advertisement

Skoda
स्कोडा ने पिछले महीने 4604 गाड़ियां बेचीं, जो सालाना आधार पर 543 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल मई में कंपनी ने केवल 716 गाड़ियां बेची थीं.  

 

Advertisement
Advertisement