scorecardresearch
 

Auto sales: महीने भर में मारुति ने बेच डालीं 176306 गाड़ियां, नेक्सन-पंच का भी जलवा

सितंबर 2022 में मारुति-सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) की गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के सितंबर महीने के मुकाबले दोगुनी हो गई. टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सेल में सितंबर के महीने में 44 फीसदी बढ़ी है. नेक्सन और पंच की रिकॉर्ड बिक्री के दम पर कंपनी ने घरेलू मार्केट में रिकॉर्ड बना दिया है.

Advertisement
X
सितंबर महीने में गाड़ियों की बिक्री बढ़ी.
सितंबर महीने में गाड़ियों की बिक्री बढ़ी.

ऑटोमोबाइल कंपनियों ने बिक्री के मामले में सितंबर में ही दिवाली मना ली है. पिछले महीने हुई रिकॉर्ड बिक्री की वजह से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अक्टूबर में भी कारों का बाजार (Auto Market) गुलजार रहेगा. सितंबर में गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. सेमीकंडक्टर की सप्लाई में आई सुधार की वजह से बिक्री के आंकडों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सेमीकंडक्टर की वजह से व्हीकल्स की सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित हुई थी. सितंबर के महीने में मारुति (Maruti), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और हुंडई (Hyundai) समेत बाकी की कंपनियों की गाड़ियों की बिक्री में इजाफा हुआ है.

Advertisement

मारुति-सुजुकी की बिक्री दोगुनी

सितंबर 2022 में मारुति-सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) की गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के सितंबर महीने के मुकाबले दोगुनी हो गई. कंपनी ने बताया कि सितंबर में उसकी थोक बिक्री 1,76,306 यूनिट रही है. इसमें से कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,50,885 यूनिट की बिक्री की है. सितंबर 2021 में सेमीकंडक्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक स्पेयर पार्ट्स की कमी की वजह से कंपनी 86,380 यूनिट गाड़ियों की सप्लाई ही कर पाई थी.

कंपनी ने बताया कि सितंबर में आल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री भी दोगुना उछाला आया है. इस सितंबर दोनों कारों की 29,574 यूनिट की बिक्री हुई है. वहीं, पिछले साल सितंबर में आल्टो और एस-प्रेसो की 14,936 यूनिट की ही बिक्री हुई थी.

स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कारों की बिक्री भी सितंबर 2022 में बढ़ी है. पिछले महीने 72,176 यूनिट की बिक्री हुई है. वहीं, सितंबर 2021 में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कारों 20,891 यूनिट ही बिकी थीं. पिछले महीने मारुति सुजुकी ने ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी व्हीकल्स की 32,574 यूनिट की बिक्री की है.

Advertisement

टाटा मोटर्स की छलांग

घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री में सितंबर के महीने में 44 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. पिछले महीने कंपनी ने 80,633 यूनिट गाड़ियों की सेल की. वही, 2021 के सितंबर महीने में कंपनी ने 55,988 यूनिट की बिक्री की थी. टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स की घरेलू बिक्री सितंबर के महीने में 85 फीसदी बढ़कर 47,654 यूनिट हो गई है. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि नेक्सन और पंच की रिकॉर्ड बिक्री के दम पर सितंबर के महीने में हमने घरेलू मार्केट में रिकॉर्ड बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया है.

हुंडई की बिक्री 38 फीसदी बढ़ी

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai) की सितंबर में थोक बिक्री 38 फीसदी बढ़कर 63,201 यूनिट रही है. पिछले साल सितंबर के महीने में कंपनी ने 45,791 यूनिट की बिक्री की थी. कंपनी ने बताया कि उसकी घरेलू बिक्री सितंबर में 50 फीसदी बढ़कर 49,700 यूनिट रही.  

स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री बढ़ी

सितंबर 2022 के महीने में स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto) की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 3,543 यूनिट हो गई है. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र सोल्क ने कहा कि कुशाक और स्लाविया मॉडल ने मार्केट में अपनी जगह बना ली है. इनकी बिक्री में तेजी दर्ज की गई है.

Advertisement

टोयोटा की बिक्री में 66% का उछाल

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar) ने कहा कि सितंबर में उसकी थोक बिक्री 66 प्रतिशत बढ़कर 15,378 यूनिट हो गई है. कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग) अतुल सूद ने कहा कि फॉर्च्यूनर, लीजेंडर और इनोवा क्रिस्टा को ग्राहक पसंद कर रहे हैं और इनके ऑर्डर हमें मिलते रहते हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement