scorecardresearch
 

ऑटो सेक्टर में लौटी रफ्तार, जुलाई में खुदरा बिक्री में 34 फीसदी की जबरदस्त बढ़त 

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2021 में वाहनों की खुदरा बिक्री में 34.12 फीसदी की शानदार बढ़त हुई है. 

Advertisement
X
कारों की बिक्री बढ़ी (फाइल फोटो)
कारों की बिक्री बढ़ी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पटरी पर लौटी ऑटो सेक्टर की बिक्री
  • वाहनों की बिक्री में अच्छी बढ़त देखी गई

ऑटो सेक्टर फिर से रफ्तार पकड़ता दिख रहा है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2021 में वाहनों की खुदरा बिक्री में 34.12 फीसदी की शानदार बढ़त हुई है. 

Advertisement

साल-दर-साल बिक्री के लिहाज से सभी सेक्टर में बढ़त देखी गई है. दोपहिया वाहनों की बिक्री में 28 फीसदी, थ्री व्हीलर्स की बिक्री में 83 फीसदी, यात्री वाहनों की बिक्री में 63 फीसदी, ट्रैक्टर की बिक्री में 7 फीसदी और कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में 166 फीसदी की शानदार बढ़त हुई है. 

हालांक‍ि फाडा ने यह चेतावनी भी दी है कि सेमी कंडक्टर की कमी और कोविड की तीसरी लहर आने की आशंका की वजह से ऑटो बाजार की सुधार पर आगे खतरा बना हुआ है. 

वाहनों के शोरूम खुलने लगे

FADA  के आंकड़ों के अनुसार जुलाई महीने में कुल 15.56 लाख वाहनों की बिक्री हुई है. कोविड मामलों में आई कमी को देखते हुए देशभर में वाहनों के शोरूम खुलने लगे हैं. असल में इस तेज बढ़त की वजह बेस इफेक्ट भी है. पिछले साल जुलाई में कोविड केसेज की वजह से बिक्री नेगेटिव हो गई थी. 

Advertisement

जुलाई 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री 63 फीसदी बढ़कर 2.61 लाख तक पहुंच गई, दोपहिया वाहनों की बिक्री 28 फीसदी बढ़कर 11.32 लाख यूनिट और कॉमर्श‍ियल वाहनों की बिक्री 166 फीसदी बढ़कर 52,130 यूनिट तक पहुंच गई. इस दौरान ट्रैक्टर्स की बिक्री 7 फीसदी बढ़कर 82,388 यूनिट तक पहुंच गई. 

ग्रामीण इलाकों से उम्मीद 

FADA का कहना है कि अगस्त महीने में भी सकारात्मक संकेत दिख रहे हैं क्योंकि मांग और इंक्वायरी सभी कैटेगिरी में बढ़ रही है. भारतीय मौसम विभाग ने इस साल अगस्त से सितंबर के दौरान मानसून की बारिश सामान्य रहने का अनुमान लगाया है और बुआई धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ेगी. इसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में बिक्री, खासकर ट्रैक्टर्स की बिक्री में सकारात्मक असर देखा जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement