scorecardresearch
 

ROBO Taxi... भारत के इस पड़ोसी देश में चलने लगी ड्राइवरलेस कार

अभी आप ऐप से कैब बुक करते हैं, तो घर के दरवाजे पर ड्राइवर के साथ एक कार पहुंच जाती है. लेकिन इस देश में अब कैब बुक करने पर झट से कार आपके दरवाजे पर पहुंच आएगी, लेकिन बिना ड्राइवर के...

Advertisement
X
Baidu की ड्राइवरलेस कैब (Photo : Twitter)
Baidu की ड्राइवरलेस कैब (Photo : Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Pony.ai ने शुरू की है सर्विस
  • स्थानीय सरकार से मिला लाइसेंस
  • सब कुछ होगा डिजिटल तरीके से

सोचिए कैसा हो, आपने ऐप से कैब बुक की, वो दरवाजे पर आ भी गई, लेकिन जैसे ही अंदर बैठे तो पाया कि उसमें तो ड्राइवर ही नहीं. जी हां, कपोल-कल्पना लगने वाली ये बात अब चीन में हकीकत बन चुकी है.

Advertisement

Pony.ai ने शुरू की सर्विस
चीन में ऑटोनॉमस ड्राइविंग स्टार्टअप कंपनी Pony.ai ने ड्राइवरलेस रोबोटैक्सी सर्विस शुरू की है. इस सर्विस को कंपनी ने सर्च इंजन Baidu के साथ मिलकर शुरू किया है. Baidu ने हाल के दिनों आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी और सेल्फ-ड्राइविंग पर भारी निवेश किया है.

चीनी सरकार ने दिया लाइसेंस
ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक Pony.ai को चीन की सरकार से इस रोबो टैक्सी सर्विस के लिए लाइसेंस भी मिल गया है. लाइसेंस में स्पेशली मेंशन किया गया है कि इस टैक्सी के लिए ड्राइवर की जरूरत नहीं होगी. ग्राहक कंपनी की ऐप से ये कैब सर्विस बुक कर सकते हैं. इसे लेकर Baidu ने एक ट्वीट भी  किया है.

ऐसे काम करेगी ये सर्विस
ग्राहक कंपनी की ऐप पर ड्राइवर लैस कैब की बुकिंग करेंगे. जब कैब ग्राहक के पास पहुंचेगी तो उसे कार का क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. इसके बाद कार में एक टच स्क्रीन पर जाने की लोकेशन सिलेक्ट करनी होगी और उसके बाद कार खुद बा खुद चलकर राइडर को उसकी डेस्टिनेशन तक पहुंचा देगी. इसके लिए पेमेंट भी डिजिटल तरीके से हो जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Live TV


 

Advertisement
Advertisement