scorecardresearch
 

Bajaj देगी Ola, Ather को तगड़ी चुनौती, हर साल बनाएगी इतने EV!

Bajaj Auto ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में Ola और Ather जैसी कंपनियों को तगड़ा कॉम्प्टीशन देने का मन बना लिया है. कंपनी बड़े इंवेस्टमेंट के साथ एक नई EV फैक्टरी लगाने जा रही है, जहां से हर साल 5 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनकर निकलेंगी.

Advertisement
X
पुणे में लगेगी Bajaj की नई EV फैक्टरी
पुणे में लगेगी Bajaj की नई EV फैक्टरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुणे के आकुर्डी में लगेगी नई EV फैक्टरी
  • जून तक शुरू हो जाएगा फैक्टरी में प्रोडक्शन
  • 300 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट होगा इस पर

Bajaj Auto ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में Ola और Ather जैसी कंपनियों को तगड़ा कॉम्प्टीशन देने का मन बना लिया है. कंपनी बड़े इंवेस्टमेंट के साथ एक नई EV फैक्टरी लगाने जा रही है, जहां से हर साल 5 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनकर निकलेंगी.

Advertisement

सुपरफास्ट होगी Bajaj Chetak की डिलीवरी

Bajaj Auto Limited ने बुधवार को 300 करोड़ रुपये के निवेश से पुणे के आकुर्डी में एक नई इलेक्ट्रिक व्हीकल फैक्टरी लगाने की घोषणा की. इस फैक्टरी में हर साल 5 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने की क्षमता होगी. कंपनी के Bajaj Chetak की ओरिजिनल फैक्टरी भी पुणे के आकुर्डी में है. इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रोडक्शन बढ़ने से मार्केट में Bajaj Chetak की डिलीवरी तेज होने की भी उम्मीद है. अभी इसकी डिलीवरी कंफर्म बुकिंग और डीलर स्टॉक पर निर्भर करती है.

जून तक काम करने लगेगी फैक्टरी

Bajaj Auto का कहना है कि उसकी ये नई फैक्टरी जून 2022 तक काम करने लगेगी. कंपनी की इस फैक्टरी में अत्याधुनिक रोबोटिक और ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग होगा. इससे EV का उत्पादन तेजी से होगा. कंपनी की इस फैक्टरी से 800 लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इसके अलावा कंपनी सप्लाई चेन मैनेजमेंट और नए वेंडर्स को जोड़ने पर 250 करोड़ रुपये का निवेश और होगा.

Advertisement

Ola और Ather से होगा मुकाबला

हाल में Bajaj ने अपनी नई Pulsar लॉन्च की थी, तब कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह Ola और  Ather (OATS) जैसी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों को कड़ी चुनौती (नाश्ते में खा जाएगी) देगी. इस पर Ola के भाविश अग्रवाल और Ather के तरुण मेहता ने चुटकी ली थी. ऐसे में अब कंपनी के नए प्लांट लगाने से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement