देश की सबसे पॉपुलर बाइक में से एक Bajaj Pulsar अब पहले से महंगी हो गई है. Bajaj Auto ने अपने तमाम मॉडल के दामों में जुलाई से बढ़ोतरी कर दी है. इसमें कंपनी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि अब किसका कितना रेट है...
बढ़े बजाज के मॉडल्स के दाम
जब कोई नई तिमाही शुरू होती है, आमतौर पर सभी ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ियों की प्राइस को रिवाइज करती हैं. बजाज ऑटो ने भी जुलाई-सितंबर तिमाही के शुरू होते ही अपने अलग-अलग टू-व्हीलर्स के प्राइस बढ़ा दिए हैं. बजाज के अधिकतर मॉडल की कीमत एक से तीन प्रतिशत के बीच ही बढ़ाई गई है.
सबसे सस्ती बाइक पर बढ़े 800 से ज्यादा
बजाज ऑटो की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल में से एक CT110X की कीमत अब पहले से 1.29% यानी 845 रुपये बढ़ गई है. पहले ये गाड़ी 65,453 रुपये में आती थी और अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 66,298 रुपये हो गई है. इसी तरह Bajaj Platina 100 ES ड्रम वैरिएंट अब 65,491 रुपये की बजाय 66,317 रुपये में आएगी. जबकि इस बाइक का डिस्क ब्रेक वर्जन अब 69,216 रुपये का आएगा.
Pulsar के सिर्फ दो मॉडल के नहीं बढ़े रेट
कंपनी Bajaj Pulsar ब्रांड के तहत 125cc से 250cc तक की मोटरसाइकिल सेल करती है. अगर इन सभी मॉडल की बात करें तो 125cc के दो मॉडल ही ऐसे हैं जिनकी की कीमत कंपनी ने पहले जैसी रखी है. Pulsar 125 Drum Single Seat और Split Seat दोनों की कीमत पहले की तरह क्रमश: 81,389 और 84,000 रुपये पर है. वहीं Pulsar 125 Disc Single Seat और Split Seat की कीमत 1,101 रुपये बढ़ी है. इस सेगमेंट की बाइक्स में सबसे ज्यादा कीमत Pulsar NS 125 की यानी 1,165 रुपये बढ़ी है.
इसी तरह Bajaj Pulsar के बाकी Models की कीमतों में 717 रुपये से लेकर 1299 रुपये बढ़ी है. जबकि Dominar और Avenger का भी प्राइस हाइक हुआ है.
Bajaj Chetak हुआ महंगा
बजाज की किसी गाड़ी का प्राइस अगर सबसे ज्यादा बढ़ा है, तो वो है उसका इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक. इसकी कीमत जुलाई में 12,749 रुपये बढ़ गई है. अब ये 1.41 लाख रुपये की जगह 1.54 लाख रुपये होगा. कंपनी का कहना है कि लागत में बढ़ोतरी के चलते, उसने अपने मॉडल्स की कीमत में संशोधन किया है.