इस समय बजाज ऑटो का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर खूब चर्चा में बना हुआ है. इसकी दो वजहें हैं. एक तो कंपनी के सीईओ राजीव बजाज का इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर दिया गया बयान और दूसरा स्कूटर में आग लगने की ख़बर का सामने आना. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है जिसमें चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर से धुआं निकल रहा है. अब इस मामले में कंपनी का बयान आया है और बजाज ऑटो का कहना है कि, स्कूटर में बैटरी या मोटर के वजह से आग नहीं लगी है.
क्या है मामला:
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो औरंगाबाद के संभाजी नगर का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़क के किनारे पड़ा हुआ है और स्कूटर से तेज धुआं निकल रहा है. कुछ देर बाद सूचना पाकर मौके पर दमकल कर्मी भी पहुंचते हैं और स्कूटर में लगी आग को बुझाते हैं.
ये वीडियो उस वक्त सामने आया है जब राजीव बजाज ने हाल ही में एक चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, "चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर तीसरे नंबर पर नहीं बल्कि अब देश का सबसे ज्यादा बेचा जाने वाला स्कूटर बन चुका है." उन्होनें अपने निकट्तम प्रतिद्वंदी ओला पर चुटकी लेते हुए कहा, "ओला तो ओला है... चेतक तो शोला है."
क्या कह रही है कंपनी:
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने वाली घटना पर बजाज ऑटो का कहना है, "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धुएँ का स्रोत स्कूटर की बैटरी या मोटर नहीं बल्कि प्लास्टिक का कंपोनेंट था. जिससे आग या थर्मल रनवे की संभावना नहीं बनती है. बजाज ऑटो का कहना है कि बैटरी पैक में इस्तेमाल किया गया मटेरियल हाई-क्वॉलिटी का है और ऐसी घटनाओं के दौरान भी वाहन को पूरी तरह सुरक्षित रखने में सक्षम है."
कंपनी ने यह भी कहा कि, एक निर्माता के रूप में, बजाज ऑटो ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाई-क्वॉलिटी वाले प्रोडक्ट्स तैयार करता है. हम इस घटना के मूल कारण का पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच कर रहे हैं, किसी भी संभावित मुद्दे को समझने और उसका समाधान करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.