बजाज ऑटो ने आज अपनी मशहूर स्पोर्ट बाइक Bajaj Pulsar के नए कार्बन फाइबर एडिशन को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस मोटरसाइकिल को दो अलग-अलग सीटिंग विकल्प के साथ बाजार में उतारा गया है, जिसमें सिंगल सीट और स्पिलिट सीट शामिल है. इसके सिंगल सीट वेरिएंट की कीमत 89,254 रुपये और स्पिलिट सीट वेरिएंट की कीमत 91,642 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है.
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कंपनी ने इसे कार्बन फाइबर थीम दिया है. नई Pulsar 125 के बॉडी पैनल पर कार्बन फाइबर ग्रॉफिक्स दिए गए हैं, जो कि फ्रंट फेंडर से लेकर टेल सेक्शन, बेली पैन, हेडलैंप काउल और फ्यूल टैंक तक फैला हुआ है. ग्रॉफिक्स और कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा इस बाइक के मैकेनिज़्म इत्यादि में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.
नई Pulsar 125 Carbon Fiber एडिशन में पहले की ही तरह 124.4cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 11.64 bhp की पावर और 10.80 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इस बाइक में ब्लैक अलॉय व्हील दिया गया है जो कि कुल दो रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेड और ब्लू शामिल हैं.
इस बाइक को स्पोर्टी अपील देने के लिए कंपनी ने इसमें ब्लैक अलॉय व्हील, साइड स्लंग एग्जॉस्ट, स्पलिट टाइप ग्रैब रेल दिए हैं. हाइलोजन हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और LED टेल-लैंप को बेसिक ही रखा गया है ताकि बाइक की कीमत में ज्यादा इजाफा न हो. सेफ़्टी के तौर पर इस बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक्स के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिसटम का इस्तेमाल किया गया है. इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है.