बजाज (Bajaj) की पॉपुलर बाइक्स में से एक पल्सर (Bajaj Pulsar) का सबसे पहला मॉडल अब भारतीय मार्केट (Indian Market) में नजर नहीं आएगा. कंपनी ने इस मॉडल को बंद करने का फैसला किया है. बजाज लगातार पल्सर के लाइनअप में नए मॉडल को अपटेड करने में जुटी है. आने वाले समय में कंपनी नई पल्सर पेश करने वाली है. हालांकि, कंपनी ने पल्सर 180 को बंद करने को लेकर कोई आधिकरिक बयान नहीं जारी किया है, लेकिन इसे बजाज की ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया गया है.
2019 में भी किया था बंद
हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब पल्सर 180 को कंपनी ने बंद किया है. इससे पहले कंपनी ने साल 2019 में भी इसकी बिक्री बंद कर दी थी. इसके पीछे BS6-एमिशन नॉर्म्स थे. लेकिन पिछले साल फरवरी में कंपनी इसे Pulsar 180F के रूप में लेकर आई थी. माना जा रहा है कि कंपनी इसे बंद कर के पल्सर के लाइन अप में नए मॉडल को शामिल कर सकती है. कंपनी ने पहली बार पल्सर सीरीज को 2001 में लॉन्च किया था.
मिलते थे ये फीचर्स
पल्सर 180cc मॉडल 178.6cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आती थी. इसमें पांच गियरबॉक्स मिलता था. इसक फीचर्स की बात करें, तो इसमें हैलोजन हेडलैंप और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती थी. बाइक में 280mm फ्रंट डिस्क और 230mm रियर डिस्क से लैस थी. फ्रेम को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक सस्पेंशन सेटअप मिलता था.
इतनी थी कीमत
पल्सर 180cc 15-लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती थी. ये बाइक करीब 151 किलो की है. बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते थे और इसमें सिंगल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती थी. पल्सर 180 की अंतिम एक्स-शोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये के आस पास थी. कहा जा रहा है पल्सर 180cc की डिमांड कम हो गई थी. इस वजह से कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला किया है. आने वाले दिनों में बजाज पल्सर के लाइनअप में नई बाइक उतार सकती है.
आ सकती है नई पल्सर
खबरों की मानें, तो कंपनी भारत में पल्सर N150 का न्यू-जेनरेशन मॉडल तैयारी करने का प्लान कर रही है. इसमें Pulsar N160 की तरह की नए डिजाइन मिलेंगे. कंपनी इस साल जून में Pulsar N160 को लॉन्च किया था. पल्सर N250 और पल्सर F250 के बाद पल्सर लाइनअप में ये तीसरा वैरिएंट था.
कंपनी ने भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar N160 को 1,25,824 रुपये की कीमत में उतारा था.