दोस्तों का वो कौन-सा ग्रुप है जो हर रोज Goa Road Trip का प्लान नहीं बनाता. गोवा जाने के प्लान को लेकर तो सोशल मीडिया पर मीम भी बहुत वायरल होते हैं. अब आप अगर अपना ये सपना पूरा करने ही जा रहे हैं तो आपको एक जरूरी परमिट के बारे में जान लेना चाहिए, वरना क्या पता हजारों रुपये का जुर्माना भरना पड़ जाए.
किसे लेना होगा परमिट?
तो सबसे पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि ये परमिट हर किसी के लिए अनिवार्य नहीं है. अगर आप कमर्शियल टूरिस्ट व्हीकल (पीले रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ी) से गोवा का रोड ट्रिप करने जा रहे हैं, तब आपको गोवा में एंट्री करने के लिए एक स्पेशल परमिट लेना होगा. आमतौर पर टैक्सी सर्विस अपने पैकेज में ये सुविधा देती हैं. लेकिन आप टैक्सी बुक करने से पहले इसके लिए कंफर्म जरूर कर लें. पता चले ऐन मौके पर आपके साथ धोखा हो जाए.
कितने का आएगा परमिट?
ये स्पेशल परमिट मात्र 100 से 200 रुपये में मिलता है. अगर आपने Ladakh Road Trip किया है, तो आपको पता होगा कि वहां भी नुब्रा वैली और फिर से पैंगोंग लेक जाने के लिए स्पेशल परमिट की जरूरत पड़ती है. तो ये परमिट भी वैसा ही समझिए, बस ये लेना होता है कमर्शियल टूरिस्ट व्हीकल वालों को.
कहां से मिलेगा परमिट?
वैसे तो परमिट लेने का काम टैक्सी सर्विस प्रोवाडर का है, लेकिन अगर आप सेल्फ-ड्राइविंग कार लेकर जा रहे हैं तो जान लेना जरूरी है कि ये परमिट आखिर मिलेगा कहां से, तो आपको बता दें कि ये स्पेशल परमिट आपको अपने राज्य के RTO दफ्तर से मिल जाएगा. हाल में लॉन्ग वीकेंड के दौरान देखा गया कि बेंगलुरू से करीब 40 टैक्सी ड्राइवर बिना परमिट के गोवा पहुंचे और उन्हें भारी जुर्माना देना पड़ा.
पहले ये परमिट गोवा के चेक पोस्ट पर ही मिल जाता था, लेकिन अब राज्य के परिवहन विभाग ने इस साल अप्रैल से इस सुविधा को बंद कर दिया है.
कितना जुर्माना लगेगा?
सारी बात हो गई, लेकिन ये तो बताया ही नहीं कि जुर्माना कितना लगेगा. तो बता देते हैं कि टूरिस्ट टैक्सी बुक करके जा रहे हैं तो 10,662 रुपये, अगर बड़े ग्रुप में बस बुक करके जा रहे हैं तो 25,000 रुपये और वैन से जा रहे हैं तो 17,000 रुपये का जुर्माना लगेगा. गोवा के पड़ोसी राज्य केरल और आंध्र प्रदेश में तो ये परमिट ऑनलाइन मिल जाता है. जबकि कर्नाटक में अभी ऑनलाइन परमिट मिलना अभी शुरू नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: