scorecardresearch
 

Best Selling Car: 5 लाख वाली Maruti की यह कार सब पर भारी, जनवरी में रिकॉर्ड सेल!

Maruti Suzuki की एक 5 लाख रुपये वाली कार को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. जनवरी में इसकी रिकॉर्ड सेल हुई है और देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों (Top-10 Selling Cars) में ये टॉप पर रही है. जानें इसके बारे में..

Advertisement
X
5 लाख वाली Maruti की यह कार सब पर भारी
5 लाख वाली Maruti की यह कार सब पर भारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले साल से 18% बढ़ी सेल इस गाड़ी की सेल
  • सीएनजी में मिलता है 32.5 किमी का माइलेज

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. इसकी 5 लाख रुपये वाली एक हैचबैक कार जनवरी में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार (Best Selling Car) रही है.

Advertisement

Maruti Wagon R बिकी सबसे ज्यादा

जनवरी में मारुति वैगन आर (Maruti Wagon R) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. कंपनी ने जनवरी में 20,334 वैगन आर बेची हैं.

Wagon R की सेल बढ़ी 18%

Wagon R की जनवरी 2022 की सेल को अगर जनवरी 2021 से तुलना करें, तो सालाना आधार पर इस गाड़ी की सेल में 18% की ग्रोथ हुई है. पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 17,165 Wagon R बेची थी.

दिसंबर से ज्यादा Wagon R की सेल

इतना ही नहीं अगर जनवरी 2022 की सेल को दिसंबर 2021 से कंपेयर करके देखें तब भी ये सेल बढ़ी है. दिसंबर 2021 में Wagon R की सेल 19,729 यूनिट थी.

Wagon R का जबरदस्त माइलेज

मारुति वैगन आर में कंपनी 1.0 लीटर और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन ऑप्शन देती है. इसका माइलेज 20 किमी प्रति लीटर से ज्यादा है. 

Advertisement

CNG में भी आती है Wagon R

कंपनी Wagon R का सीएनजी वैरिएंट भी देती है. इस वैरिएंट में आपको एक किलोग्राम गैस में 32.5 किमी का माइलेज मिलता है.

Wagon R की प्राइसिंग

देश की टॉप-10 कारों में मारुति की तीन कारें सबसे टॉप पर हैं. वैगन आर के बाद स्विफ्ट और डिजायर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. Wagon R की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.18 लाख रुपये से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement