scorecardresearch
 

जून में सबसे ज्यादा बिकीं ये 10 कारें, नंबर-1 पर Maruti Suzuki की ये कार

Car Sell In June 2022: बीते जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजूकी की कारें आगे रही हैं. टॉप-10 सेलिंग कार में आठ सिर्फ मारुति की थीं. इसके अलावा टाटा और हुंडई की कार भी इस लिस्ट में शामिल रही.

Advertisement
X
जून 2022 में सबसे ज्यादा बिकीं ये कारें
जून 2022 में सबसे ज्यादा बिकीं ये कारें
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में आठ मारुति की
  • टाटा और हुंडई की एक-एक कार को मिले सर्वाधिक ग्राहक

जून महीने में भारतीय कार बाजार गुलजार नजर आया. इस दौरान मारुति सुजूकी समेत कई वाहन निर्माता कंपनियों की सेल बढ़ी है. june 2022 में सबसे ज्यादा बिकीं टॉप -10 कारों पर नजर डालें को Maruti Suzuki की WagonR सबसे आगे रही है. आइए बीते महीने कौन-कौन सी कारें रहीं ग्राहकों की पहली पसंद. 

Advertisement

1- Maruti Suzuki WagonR
मारुति सुजूकी की जून 2022 में 1,22,685 इकाइयां बेची गईं. हालांकि ये आंकड़ा जून 2021 में बेची गईं 1,24,280 इकाइयों की तुलना में 1.28 फीसदी कम है. इस अवधि में कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की गई कार  WagonR रही. एक महीने में 16,814 वैगनआर कारों की बिक्री हुई है. 

2- Tata Nexon
सबसे पसंदीदा कार ब्रांड के मामले में टाटा मोटर्स दूसरे नंबर पर रही. जून 2022  में टाटा की कारों की बिक्री में जून 2021 के मुकाबले 87 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीते महीने टाटा की 45,197 इकाइयां बिकीं, जबकि बीते साल जून 2021 में इसकी 24,110 इकाइयों की बिक्री हुई थी. कंपनी की नेक्सॉन को सबसे ज्यादा ग्राहक मिले और 14,614 कारें बेची गईं. 

3- Maruti Suzuki Swift
जून महीने में मारुति सुजूकी की कारों वैगनआर के बाद सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली कार स्विफ्ट रही. एक महीने के भीतर इसकी 14133 इकाइयों की बिक्री हुई. इसे ग्राहकों ने बेहद पसंद किया और टॉप-10 सेलिंग कारों में मारुति की यह कार तीसरे नंबर पर मौजूद रही. 

Advertisement

4- Maruti Suzuki Baleno
जून में कार बिक्री के आंकड़ों में सबसे खास बात यह रही कि सर्वाधिक बिकने वाली टॉप-10 कारों में से आठ मारुति सुजूकी के ब्रांड थे. मारुति की बलेनो कार चौथी सबसे पसंदीदा कार रही और बीते महीने इसकी कार की 13970 यूनिट बेची गईं. 

5- Maruti Suzuki Alto
सूची में पांचवे स्थान पर भी मारुति सुजूकी का ही दबदबा कायम रहा और 12,933 इकाइयों की बिक्री के साथ कंपनी की अल्टो ग्राहकों की पसंदीदा कारों की सूची में अपना स्थान बरकरार रखने में कामयाब हुई. किफायती कार पसंद करने वाले ग्राहकों में अल्टो सबसे खास ब्रांड बना हुआ है. 

6- Maruti Suzuki Ertiga
मारुति सुजूकी की 7 सीटर सेगमेंट की कार अर्टिगा भी ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है. जून 2022 में इस कार को ग्राहकों ने तरजीह देते हुए खरीदा. आंकड़ों को देखें तो बीते एक महीने में अर्टिगा की 12,226 इकाइयों की बिक्री की गई. बिक्री के इस नंबर के साथ अर्टिगा टॉप-10 सेलिंग कार की सूची में छठे पायदान पर रही. 

7- Maruti Suzuki Dzire
मारुति सुजूकी की डिजायर का क्रेज भी बरकरार है और इसे भी बड़ी संख्या में ग्राहक मिल रहे हैं. जून में इस कार को पसंद करते हुए खरीदने वालों की संख्या इस सेगमेंट की अन्य कारों की तुलना में अच्छी रही. जून में डिजायर की देश भर में 11,603 यूनिट बेची गईं और इसके साथ यह सातवीं सबसे पसंदीदा कार रही. 

Advertisement

8- Hyundai Creta
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई की कार भी टॉप-10 बिक्री वाली कारों में शामिल रही. जून 2022 में कंपनी की कुल 49,001 कारें बिकीं, जो जून 2021 में बेची गईं 40,496 कारों के मुकाबले 21 फीसदी ज्यादा है. बीते महीने हुंडई की क्रेटा को ग्राहकों ने पसंद किया और इस अवधि में 10,973 क्रेटा कारें बेची गईं. 

9- Maruti Suzuki Eeco
सूची में नौंवे नंबर पर भी मारुति सुजूकी की ही कार रही. कंपनी की ईको को खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या में भी तेजी आई है. जून महीने में 10,221 ईको कार की बिक्री दर्ज की गई है. इस कार को खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या में बीते कुछ महीनों के वृद्धि देखने को मिल रही है. 

10- Maruti Suzuki Brezza
अब बात करते हैं देश में जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में आखिरी पायदान पर मौजूद कार की, तो बता दें 10वें नंबर पर भी मारुति सुजूकी की ही कार है. मारुति की ब्रीजा को जून 2022 में 10,130 ग्राहक मिले और यह भी सबसे पसंद की गई कारों में शामिल रही. 

 

Advertisement
Advertisement