scorecardresearch
 

बाइक बेहतर या स्कूटी? पहली बार ले रहे हैं तो जरूर ध्यान रखें ये 5 बातें

पिछले कुछ वर्षों से स्कूटर (Scooter) की मांग में बढ़ोतरी हुई है. तमाम ऑटो कंपनियां भी स्कूटर सेगमेंट में काम कर रही हैं. हालांकि स्कूटी (Scooty) की डिमांड बढ़ने से बाइक (Bike) के बाजार पर असर नहीं पड़ा है.

Advertisement
X
माइलेज में बाइक बेहतर
माइलेज में बाइक बेहतर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्कूटर की डिमांड में लगातार बढ़ोतरी
  • माइलेज में स्कूटर से बाइक बेहतर

पिछले कुछ वर्षों से स्कूटर (Scooter) की मांग में बढ़ोतरी हुई है. तमाम ऑटो कंपनियां भी स्कूटर सेगमेंट में काम कर रही हैं. हालांकि, स्कूटी (Scooty) की डिमांड बढ़ने से बाइक (Bike) के बाजार पर असर नहीं पड़ा है. बाइक खरीदारों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. ऐसे में कुछ लोग टू-व्हीलर खरीदने से पहले इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि बाइक खरीदें या स्कूटर? 

Advertisement

दरअसल, जब आप पहली बार टू-व्हीलर खरीदने के बारे में सोचते हैं, तो मन में सवाल उठता है कि बाइक खरीदें या स्कूटर? आज हम आपको बताते हैं कि आपके लिए बाइक बेहतर होगी कि स्कूटी?

पहली बात
दरअसल, टू-व्हीलर खरीदने से पहले अपनी जरूरतों को ध्यान में रखें, जैसा कि अगर आपको टू-व्हीलर से लंबा सफर तय करना है तो फिर आप बाइक खरीद सकते हैं. क्योंकि बाइक से लंबा सफर आरामदायक रहता है. साथ ही स्कूटर के मुकाबले बाइक माइलेज ज्यादा देती है. 

दूसरी बात
अगर आपको टू-व्हीलर से थोड़े बहुत सामान लाना-जाना है तो फिर स्कूटर बेहतर विकल्प हो सकता है. क्योंकि बाइक के मुकाबले स्कूटर में ज्यादा स्पेस मिल जाता है. जिसमें आप आसानी से सामान ले जा सकते हैं. इसके अलावा स्कूटी में स्टोरेज की सुविधा मिलती है. 

Advertisement

तीसरी बात
महिलाओं के लिए बाइक के मुकाबले स्कूटर बेहतर विकल्प है. क्योंकि स्कूटी चलाना बाइक की तुलना में तकनीकी रूप से आसान है. बाइक में गियर चेंज करने के लिए पैर का इस्तेमाल करना होता है. जबकि स्कूटर में एक्सीलेटर से ही काम चल जाता है. ऐसे में कॉलेज या फिर दफ्तर जाने वाली फिमेल के लिए स्कूटी बेहतर च्वाइस होती है.

चौथी बात
इसके अलावा अगर आपने हाल ही ड्राइविंग सीखी है, तो आपके के लिए स्कूटर खरीदना बेहतर होगा. क्योंकि बाइक के मुकाबले स्कूटर ऑपरेट करना थोड़ा आसान होता है. 

पांचवीं बात
चालक की हाइट के हिसाब से टू-व्हीलर का चयन कर सकते हैं. अगर चालक की हाई ज्यादा है तो फिर बाइक बेहतर होगी. वहीं अगर हाइट 5 फीट के आसपास है तो फिर स्कूटी खरीदना समझदारी होगी. क्योंकि बाइक में गियर चेंज करने के लिए पैर का इस्तेमाल करना होता है. जिसमें कम हाइट वालों को दिक्कतें आ सकती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement