scorecardresearch
 

Bharat Mobility Expo 2025: भारत मंडपम सजकर है तैयार, जानें ऑटो एक्सपो के टिकट, वेन्यू और टाइमिंग की पूरी डिटेल

Bharat Mobility Expo 2025: इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दुनिया भर के वाहन निर्माता हिस्सा ले रहे हैं. इस बार मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara को पेश करेगी. दूसरी ओर हुंडई अपनी Creta Electric को लॉन्च करने जा रही है.

Advertisement
X
Bharat Mobility Expo 2025
Bharat Mobility Expo 2025

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (2025) का महामंच सजकर तैयार हो चुका है. इस बार ऑटो एक्सपो का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जाएगा. जहां दुनिया भर के देशी-विदेशी वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों की भव्य प्रदर्शनी करेंगी. 6 दिनों तक चलने वाले इस मोबिलिटी एक्सपो का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 

Advertisement

अलग-अलग पार्ट में एक्सपो:

17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक चलने वाले इस ग्लोबल एक्सपो के तीन अलग-अलग वेन्यू हैं. मसलन मोटर शो के लिए ऑटो एक्सपो का आयोजन 17 जनवरी से भारत मंडपम में किया जाएगा. वहीं कंपोनेंट्स शो का आयोजन यशोभूमि द्वारका, नई दिल्ली में 18 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा. इसके अलावा इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में 19 से 22 जनवरी के बीच इक्यूपमेंट एक्सपो और अर्बन मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर शो का आयोजन होगा. लेकिन सबसे ज्यादा लोगों की निगाहें भारत मंडपम पर ही होंगी क्योंकि वाहनों को यहीं पर शोकेस किया जाएगा.

इस बार का मोबिलिटी एक्सपो कॉमन, कनेक्टेड, कन्वेनिएंट, कन्जेशन फ्री, चार्ज्ड, क्लीन और कटिंग एड्ज सहित कुल सात सी (C) के थीम पर बेस्ड है. आयोजकों का कहना है कि, इस एक्सपो में तकरीबन 50 देशों की कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. तीन अलग-अलग वेन्यू पर 2 लाख वर्गमीटर में आयोजित होने वाले इस ग्लोबल एक्सपो में 5 लाख से ज्यादा विजिटर्स के आने की उम्मीद है. तो आइये जानें इस एक्सपो से जुड़ी कुछ ख़ास बातें-

Advertisement
Auto Expo

टाइमिंग और शेड्यूल:

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 17 जनवरी को विशेष तौर पर मीडिया के लिए शुरू होगा. अगले दिन, 18 जनवरी को मीडिया, डीलरों और विशेष आमंत्रितों के लिए रिजर्व रहेगा. आम जनता के लिए यह इवेंट 19-22 जनवरी तक खुला रहेगा. इन सभी दिनों आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक इवेंट में विजिट कर सकते हैं. 

तारीख दिन  इवेंट
17 जनवरी शुक्रवार मीडिया डे
18 जनवरी शनीवार  मीडिया एवं डीलर्स डे
19 जनवरी रविवार पब्लिक डे
20 जनवरी सोमवार पब्लिक डे
21 जनवरी मंगलवार पब्लिक डे
22 जनवरी बुधवार  पब्लिक डे

इवेंट वेन्यू:

ये एक्सपो तीन प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है. प्रगति मैदान में भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि, और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट.

भारत मंडपम (प्रगति मैदान): 17-22 जनवरी

यह भारत मोबिलिटी एक्सपो का सबसे आकर्षक वेन्यू होगा. जिसमें ऑटो एक्सपो, स्टील इनोवेशन, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक और इंडिया साइकिल शो जैसे आयोजन होंगे. इस वेन्यू तक आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट या अपने प्राइवेट व्हीकल से आसानी से पहुंच सकते हैं.

मेट्रो: ब्लू लाइन मेट्रो लें और सुप्रीम कोर्ट स्टेशन पर उतरें. वहाँ से, आप एक सुविधाजनक शटल सेवा ले सकते हैं जो आपको सीधे वेन्यू तक ले जाएगी.

Advertisement

प्राइवेट वाहन: यदि आप ड्राइव करना पसंद करते हैं, तो आपको प्रगति मैदान में पार्किंग के पर्याप्त विकल्प मिलेंगे. वैकल्पिक रूप से, कैब या टैक्सी की सवारी का भी लाभ उठाया जा सकता है.

यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर (द्वारका): 18-21 जनवरी

यह वेन्यू अर्बन मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर शो की मेजबानी करेगा. यहां अर्बन प्लानिंग और मोबिलिटी इनोवेशन से संबंधित एक्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है. यहां भी आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट या अपने प्राइवेट व्हीकल से आसानी से पहुंच सकते हैं.

मेट्रो: शिवाजी स्टेडियम से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर चढ़ें और द्वारका सेक्टर 25 पर उतरें. आपको सीधे कन्वेंशन सेंटर तक ले जाने के लिए एक शटल सेवा उपलब्ध होगी.

अन्य विकल्प: आप सुप्रीम कोर्ट (भारत मंडपम के पास) से ब्लू लाइन भी ले सकते हैं और द्वारका सेक्टर 8 पर उतर सकते हैं. वहां से, रिक्शा, कैब या बस से वेन्यू तक पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा आप अपने निजी वाहन से भी पहुंच सकते हैं.

Bharat Mobility Expo 2025

इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (ग्रेटर नोएडा): 19 से 22 जनवरी

ये वही वेन्यू है जहां लंबे समय तक मोटर शो का आयोजन किया गया है. पिछले ऑटो एक्सपो का आयोजन भी यहीं किया गया था. ये वेन्यू ऑटो कंपोनेंट्स शो और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो की मेजबानी करेगा. दिल्ली से आने वालों के लिए यह वेन्यू थोड़ा दूर है, और यहां पहुंचने का सबसे सुविधाजनक तरीका मेट्रो है.

Advertisement

मेट्रो: राजीव चौक से, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी (सेक्टर 52) के लिए ब्लू लाइन पर चढ़ें. इसके बाद, सेक्टर 51 स्टेशन तक पैदल चलें और नॉलेज पार्क 2 की ओर जाने वाली एक्वा लाइन पर चढ़ें. वहां से कन्वेंशन सेंटर तक बस 10 मिनट की पैदल दूरी है.

टिकट और रजिस्ट्रेशन:

भारत मोबिलिटी एक्सपो में जाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. यानी आपको यहां विजिट करने के लिए टिकट खरीदने की कोई जरूरत नहीं होगी. हालांकि मोटर शो का हिस्सा बनने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा. इसके आपको बस www.bharat-mobility.com पर जाना है, विज़िटर रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर क्लिक करना है और अपनी डिटेल दर्ज करनी है. यहां आप अपने पसंद के अनुसार मोटर शो की तारीख और एक्सपो की कैटेगरी का चयन कर सकते हैं. ध्यान रखें कि एक्सपो 19 से 22 जनवरी, 2025 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. एक्सपो की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक तय की गई है.

इन कारों पर रहेगी नज़र:

इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में सबकी निगाहें मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara और हुंडई की आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी Creta Electric पर टिकी होंगी. इसके अलावा टाटा मोटर्स अपनी हैरियर इलेक्ट्रिक और सिएरा इलेक्ट्रिक को पेश करेगा. कुछ अन्य कार निर्माता जैसे महिंद्रा, स्कोडा, किआ और एमजी मोटर्स भी बड़े लॉन्चेज के साथ तैयार बैठे हैं. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement