scorecardresearch
 

Bharti Singh Car Collection: सबको हंसाने वाली भारती सिंह हैं इन लग्जरी कारों की मालकिन, कीमत करोड़ों में

भारती सिंह हाल ही में मां बनी हैं. अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी भारती ने लगातार ‘हुनरबाज’ शो की शूटिंग की थी. हालांकि इसके लिए कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था, लेकिन भारती अपने जवाब से सबकी बोलती बंद कर दी थी.

Advertisement
X
भारती सिंह
भारती सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ती है Audi Q5
  • भारती सिंह ने नई खरीदी है BMW X7

अपनी हाजिरजवाबी और मसखरे अंदाज से सबको हंसाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh Birthday) का आज जन्मदिन है. भारती ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडी रियलटी शो The Great Indian Laughter Challenge से की थी. फिर कॉमेडी सर्कस, नच बलिए, झलक दिखला जा और द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) जैसे कई शोज करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वो एक आलीशान लाइफ जीती हैं और उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें भी हैं. चलिए बताते हैं उनकी लग्जरी कारों के बारे में...

Advertisement

6 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ती है भारती की Audi Q5
कॉमेडियन और कई रियलटी शो की एंकर भारती सिंह के कार कलेक्शन में Audi Q5 जैसी लग्जरी कार है. अभी इस कार की कीमत 58.93 लाख रुपये से 63.77 लाख रुपये के बीच है. अगर आप लंबी ड्राइव के शौकीन हैं तो लग्जरी कंफर्ट के साथ ये गाड़ी पार्टी प्लेस का भी मजा देती है. इस कार में 19 स्पीकर आते हैं जो 3D सराउंड साउंड इफेक्ट पैदा करते हैं. ये कार 6.3 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है.

भारती अपनी Audi Q5 के साथ (Photo : Colors TV)
भारती अपनी Audi Q5 के साथ (Photo : Colors TV)

भारती के पास है ये लग्जरी SUV भी
‘लल्ली’ के किरदार से सबको लोट-पोट करने वाली भारती के कार कलेक्शन में एक लक्जरी SUV भी है. इसका नाम है Mercedes Benz GL-350. मर्सडीज की ये कार 3.0 लीटर के टर्बोचार्ज डीजल इंजन के साथ आती है. इसकी कीमत 77.68 लाख रुपये से शुरू होती है. ये कार सिटी में सिर्फ 9 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है, लेकिन पावर के मामले में ये दमदार है और 254.8 bhp की पॉवर और 619 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. 

Advertisement
भारती सिंह की Mercedes Benz (Photo : Twitter)
भारती सिंह की Mercedes Benz (Photo : Twitter)

भारती सिंह ने नई खरीदी है BMW X7
भारती सिंह ने अपने कार कलेक्शन में एक और लग्जरी कार को हाल में शामिल किया है. ये कार ब्लैक कलर की BMW X7 है. ये कार महज 5.5 सेकेंड में ही 100 किमी की रफ्तार पकड़ती है. इसकी टॉप-स्पीड भी 250 किमी  प्रति घंटे तक है. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर चलने वाली इस कार की कीमत 1.36 करोड़ रुपये से शुरू होती है और 2.10 करोड़ रुपये तक जाती है.

भारती सिंह ने नई खरीदी BMW X7 (Photo : Instagram)
भारती सिंह ने नई खरीदी BMW X7 (Photo : Instagram)

भारती सिंह हाल ही में मां बनी हैं.अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी भारती ने लगातार ‘हुनरबाज’ शो की शूटिंग की थी. हालांकि इसके लिए कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था, लेकिन भारती अपने जवाब से सबकी बोलती बंद कर दी थी. उनका कहना था-मेरे लिए कमिटमेंट सबसे जरूरी है. शो के लिए मैंने अपनी कमिटमेंट दी हुई थी, इसलिए मैंने शूटिंग पूरी की.

 

Advertisement
Advertisement