
महिंद्रा एंड महिंद्रा की Big Daddy of SUVs कौन है? अब ये पता चल गया है. बीते कई दिन से महिंद्रा की इस नई एसयूवी को लेकर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर Buzz बना हुआ था. अब कंपनी ने इसका नाम और फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है. महिंद्रा की ये एसयूवी Mahindra Scorpio N नाम से मार्केट में आएगी.
मुबारक हो, बाप हुआ है!
नए टीजर वीडियो में कंपनी ने पहली बार कार की पूरी झलक दिखाई है. महिंद्रा की इस कार के विज्ञापन में बॉलीवुड के BigB Amitabh Bachchan ने आवाज दी है. नए टीजर में अमिताभ बच्चन को Mahindra Scorpio N के बारे में 'मुबारक हो, बाप हुआ है!' कहते हुए सुन सकते हैं.
27 जून को लॉन्च होगी Mahindra Scorpio N
नई Mahindra Scorpio N को चेन्नई की Mahindra Research Valley में तैयार किया गया है. वहीं मुंबई के Mahindra India Design Studio में ये डिजाइन हुई है. Mahindra Scorpio N को कंपनी 27 जून को लॉन्च करेगी. इसी दिन इसकी प्राइस को रिवील किया जाएगा.
ऐसी होगी New Mahindra Scorpio N
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के इंजन और फीचर्स की डिटेल तो अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन नए वीडियो के साथ इसका लुक सामने आ गया है. इसमें नए तरह की एलईडी हेडलैंप, सी-शेप एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप होंगी. इसका लुक बेहद स्पोर्टी है जबकि इसकी फ्रंट ग्रिल इसे काफी बोल्ड बनाती है. महिंद्रा के नए लोगो के साथ आने वाली Mahindra Scorpio N दूसरी कार होगी. इससे पहले Mahindra XUV700 में कंपनी ने अपना नया लोगो रिवील किया था.
इसे भी देखें : 72 साल पुरानी विरासत, Mahindra की ये 5 कार, जिनसे बनी आज की Thar
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के कुछ और हिंट भी सामने आए हैं. जैसे इसकी बॉडी लाइन कर्वी है. इसमें स्पोर्टी एलॉय व्हील हैं, जो कुछ-कुछ XUV700 जैसे दिखते हैं. ये डी-सेगमेंट की कार है, इसलिए इसमें पॉवरफुल डीजल इंजन हो सकता है. वहीं इसके इनर स्पेस को भी बढ़ा बनाया गया है. साथ ही कई फ्यूचरिस्टिक फीचर भी इसमें देखने को मिलेंगे. आप इस कार के नए टीजर को यहां देख सकते हैं.
The name is enough. #BigDaddyOfSUVs
— Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) May 20, 2022
Know more: https://t.co/g8nzwE53Nd pic.twitter.com/rPo3V02QrY
Mahindra Scorpio N में दिखेंगे ये फीचर्स भी
नई Mahindra Scorpio N में आपको सनरूफ, ऑटोमेटिक ORVM, छत पर साइड रेल्स और शार्क एंटीना जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं कार के रियर में ब्रेक लाइट को डोर पर ऊपर की तरफ दिया गया है. वहीं टेल लाइट भी सी-शेप में होंगी.
ये भी पढ़ें: