जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू अपनी लग्जरी वाहनों की वजह से मशहूर है. तकरीबन 100 वर्षों की इतिहास वाली BMW की कारों का क्रेज हमेशा से रहा है. अब इसकी एक कार को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक बीएमडब्ल्यू की एक कार ने तकरीबन 10 लाख miles यानी 1554914 किलोमीटर की दूरी तय की है. यह बीएमडब्ल्यू की कारों के लाइस्पैन के मुताबिक काफी अधिक है.
रिपोर्ट में पेश किए गए ये आंकड़े
दी सन वेबसाइट के रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों इस समय BMW 3 सीरीज की कुल 562,000 ऑन रोड हैं. इनमें 5 ऐसी कारें हैं, जिन्होंने अपने लाइफ स्पैन में सबसे ज्यादा दूरी तय की है. इन 5 में से 4 कारों ने 900,000 miles( 1448409 किलोमीटर) की दूरी तय की है. वहीं एक कार की दूरी ऑडोमीटर में 966,179 miles(1554914 किलोमीटर) दर्ज की गई है. जो कि पृथ्वी के 40 चक्कर और चंद्रमा के दो राउंड ट्रिप के बराबर है.
चंद्रमा के दो राउंड ट्रिप के बराबर दूरी
अगर गणना करें तो पृथ्वी का एक चक्कर लगाने पर 40070 किलोमीटर तय करना पड़ेगा. ऐसे 40 चक्कर लगाने पर कुल दूरी 1,602,800 किलोमीटर हो जाएगी. इस हिसाब 966,179 miles(1554914 किलोमीटर) की दूरी में पृथ्वी के 40 चक्कर तकरीबन लगाए जा सकते हैं. बता दें ये दूरी चंद्रमा के दो राउंड ट्रिप के बराबर भी है. कैलकुलेशन के हिसाब से पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी 3,84,00 किलोमीटर है. इसके एक राउंड ट्रिप की दूरी 7,68,800 किलोमीटर आती है. वहीं दो ट्रिप पूरी करने पर ये दूरी बढ़कर 1,53,7,600 किलोमीटर पहुंच जाएगी.
BMW 3 Series की कार भारत में भी लोकप्रिय
BMW 3 Series की कार भारत में भी काफी मशहूर हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 46.90 लाख से 52.90 लाख रुपये है. ये 4 वैरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 258PS पावर और 400Nm टॉर्क जनरेट करता इसका एक वैरिएंट यह 2-लीटर डीजल इंजन में भी उपलब्ध है. इसमें 4-सिलेंडर, टर्बोडीज़ल इजंन दिया गया है जो कि 190PS पॉवर और 400Nm टॉर्क जनरेट करता है. सेफ्टी फीचर के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)दिया गया है.