scorecardresearch
 

SBI दे रहा टाटा की इस कार पर ऑफर, खरीदने के लिए ऐसे करें बुक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार अलट्रोज (Tata Altroz) पर शानदार ऑफर लेकर आया है. SBI इस कार पर कैश डिस्काउंट (Cash Discount) दे रही है. हालांकि, इस ऑफर का लाभ लेने के लिए कार की बुकिंग स्टेट बैंक के योनो ऐप (YONO SBI app) से करनी होगी. 

Advertisement
X
SBI लेकर आया है शानदार ऑफर.
SBI लेकर आया है शानदार ऑफर.

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) त्योहारी सीजन में जबरस्त ऑफर लेकर आया है. बैंक टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कार खरीदने पर छूट दे रहा है.अगर आप इस महीने कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. SBI टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार अलट्रोज (Tata Altroz) के लिए ये स्कीम लेकर आया है. SBI इस कार पर कैश डिस्काउंट (Cash Discount) ऑफर कर रहा है. हालांकि, इसका लाभ लेने के लिए कार की बुकिंग स्टेट बैंक के योनो ऐप (YONO SBI app) से करनी होगी. 

Advertisement

तुरंत अप्रूव होगा लोन

स्टेट बैंक ने ट्वीट कर लिखा- 'खुशियां घर लाएं. योनो एसबीआई ऐप नई टाटा अल्ट्रोज की बुकिंग पर अतिरिक्त बेनिफिट प्राप्त करें. कार लोन के लिए अप्लाई करें और तुरंत आकर्षक इंटरेस्ट रेट के साथ अप्रूवल पाएं'.

कितना मिलेगा कैश डिस्काउंट?

एसबीआई योनो ऐप से कार की बुकिंग पर 3000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी मिलेगा. एसबीआई 100 फीसदी फानेंसिंग भी ऑफर कर रहा है. इस ऑफर को लाभ लेने के लिए आपको एसबीआई के योनो ऐप पर जाना होगा. वहां, शॉप ऑप्शन पर क्लिक करें और ऑर्डर पर जाकर ऑटोमोबाइल सेलेक्ट करें. इसके बाद टाटा अल्ट्रोज को बुक कर सकते हैं. 

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

ALFA आर्किटेक्चर और एक कम्प्रेसिव सेफ्टी सिस्टम से लैस ALTROZ को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. अल्ट्रोज में हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 17.78 सेमी का एक टचस्क्रीन इंटरफेस और शानदार साउंड सिस्टम मिलता है. 

Advertisement

Tata Altroz को कंपनी 3 इंजन वैरिएंट में बेचती है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 86hp की मैक्स पॉवर, 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि 1.2 लीटर  का टर्बो-पेट्रोल इंजन 110hp की मैक्स पॉवर, 140Nm का पीक टॉर्क और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 90hp की मैक्स पॉवर, 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

इस त्योहारी सीजन में आप एसबीआई के योनो ऐप से टाटा अल्ट्रोज की बुकिंग कर शानदार ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement