scorecardresearch
 

BSA Gold Star: भारत में इस ब्रिटिश ब्रांड ने की एंट्री, लॉन्च की पहली बाइक गोल्ड स्टार, कीमत है इतनी

BSA Gold Star 650 को कंपनी ने अलग-अलग कलर वेरिएंट्स में पेश किया है. रेट्रो-मॉर्डन डिज़ाइन वाली इस बाइक में कंपनी ने 652 सीसी की क्षमता का पावरफुल इंजन इस्तेमाल किया है. बाजार में ये बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield को टक्कर देगी.

Advertisement
X
BSA Gold Star 650
BSA Gold Star 650

इंडियन ऑटो सेक्टर के लिए आज एक बड़ा दिन है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज बाजार में नई महिंद्रा थार रॉक्स लेकर ओला की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर लॉन्च हुई हैं. अब एक नए ब्रिटिश ब्रांड बर्मिंघम स्मॉल आर्म्स कंपनी (BSA) ने भी आज भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है. इंडियन रोड्स पर अपने सफर की शुरुआत करते हुए बीएसए ने आज अपनी पहली मोटरसाइकिल Gold Star 650 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. 

Advertisement

क्लॉसिक लीजेंड्स जो इंडियन मार्केट में पहले ही जावा और येज्डी को पेश कर चुकी है उसी ने BSA को भी भारत में लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस नई Gold Star 650 की शुरआती कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. रेट्रो-मॉर्डन डिज़ाइन के साथ आने वाली इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड के शॉटगन से होगा. जिसकी कीमत 3.59 लाख रुपये से शुरू होती है.

BSA Gold Star

कैसी है Gold Star 650: 

बीएसए गोल्ड स्टार को कंपनी ने मॉर्डन क्लॉसिक डिज़ाइन और फीचर्स दिए हैं. राउंड हेडलाइट, कर्वी फेंडर और ढ़ेर सारे क्रोम के साथ पेश की गई इस बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इस बाइक में स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया जा रहा है. ये मोटरसाइकिल कई अलग रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनकी कीमतें भी अलग-अलग हैं.

Advertisement

Gold Star 650 के कलर वेरिएंट्स और कीमत: 

मॉडल कीमत (एक्स-शोरूम)
हाईलैंड ग्रीन 2,99,990
इन्सिग्निया रेड 2,99,990
मिडनाइट ब्लैक 3,11,990
डॉन सिल्वर 3,11,990
शैडो ब्लैक 3,15,990
लीगेसी एडिशन - शीन सिल्वर 3,34,990

पावर और परफार्मेंस:

इस बाइक में कंपनी ने 652 सीसी की क्षमता का 4-वॉल्व, डीओएचसी सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है. जो 45bhp की पावर और 55Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. BSA का दावा है कि इस इंजन को इस तरह से ट्यून किया गया है कि ये बाइक 160 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है. 

क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड इस बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है. वायर स्पोक व्हील के साथ इसमें ट्यूब टाइप टायर मिलते हैं. इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं जो डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस हैं. ये बाइक कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है. 

Advertisement
Advertisement