scorecardresearch
 

BYD ATTO 3: रेंज ही नहीं सेफ्टी में भी देगी Tata-Mahindra को टक्कर, NCAP में मिली 5 स्टार रेटिंग

BYD ने इंडियन मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कार ATTO 3 लॉन्च कर दी है. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. अब इस कार को NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल गई है. आने वाले दिनों में ये कार इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में रेंज ही नहीं सेफ्टी को लेकर भी Tata-Mahindra के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है.

Advertisement
X
BYD Atto 3 को मिली है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
BYD Atto 3 को मिली है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

इंडियन मार्केट में चीन की BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक कार BYD ATTO 3 लॉन्च की है. 521 किमी की लंबी रेंज के साथ ही कंपनी का फोकस इस कार में सेफ्टी पर भी दिख रहा है. अब BYD ATTO 3 को NCAP के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, यानी Tata और Mahindra को इंडियन मार्केट में कड़ी टक्कर मिल सकती है.

Advertisement

यूरोपीय मार्केट में बिकने वाली BYD ATTO 3 का Euro NCAP ने क्रैश टेस्ट किया है.Euro NCAP ने भी Global NCAP की तरह ही इस कार के एक्टिव ट्रिम का क्रैश टेस्ट किया है. टेस्ट में कंपनी की इस कार को बेहतरीन रेटिंग मिली है.

Euro NCAP ने किया BYD Atto 3 का क्रैश टेस्ट
Euro NCAP ने किया BYD Atto 3 का क्रैश टेस्ट

यूरो एनसीएपी ने कार के लेफ्ट हैंड ड्राइविंग मॉडल का टेस्ट किया है, लेकिन ये रेटिंग राइट हैंड ड्राइविंग मॉडल पर भी लागू होगी. यानी इंडिया में आने वाली कार के लिए भी ये रेटिंग समान रह सकती है.

ATTO 3 में हैं 7 एयरबैग
इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी पर खासा जोर दिया गया है. एक तरफ जहां इसमें सेंट्रल फ्रंट एयरबैग समेत कुल 7 एयरबैग हैं. वहीं ADAS फीचर्स, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट और स्पीड असिस्ट भी स्टैंडर्ड के तौर पर दिए गए हैं.

Advertisement

एडल्ट-बच्चों सबके लिए सेफ
BYD ATTO 3 को एडल्ट राइडर कैटेगरी में 91% सुरक्षित होने की रेटिंग मिली है. Euro NCAP के क्रैश टेस्ट में संभावित 38 प्वॉइंट में से 34.7 प्वॉइंट पर ये कार सेफ पाई गई है. ये ड्राइवर के साथ-साथ बाकी पैसेंजर्स को भी बढ़िया सुरक्षा देती है.

बच्चों और बड़ों के लिए सेफ पाई गई ये इलेक्ट्रिक कार
बच्चों और बड़ों के लिए सेफ पाई गई ये इलेक्ट्रिक कार

इसी तरह चाइल्ड राइडर कैटेगरी में इस इलेक्ट्रिक कार ने सर्वाधिक प्वॉइंट हासिल किए हैं.6 से 10 साल की बच्चों के लिहाज से किए गए इस सुरक्षा टेस्ट में इस कार ने 89% स्कोर किया है.

लंबी रेंज, फास्ट चार्जिंग
BYD ATTO 3 में कंपनी 60.48 kWh की पावरफुल ब्लेड बैटरी देने वाली है. वहीं ये एक बॉर्न ईवी है, यानी ये सीधे इलेक्ट्रिक कार के तौर पर ही डेवलप की गई है. इसे ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बनाया गया है.

ये 50 मिनट में 0 प्रतिशत से 80 फीसदी तक चार्ज होती है. जबकि 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 7.3 सेकेंड में हासिल कर लेती है.

अगले महीने होगा कीमत का खुलासा
BYD-ATTO 3 की कीमत से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है. हालांकि 50,000 रुपये की टोकन मनी देकर इसे बुक कराया जा सकता है. इसकी कीमत का खुलासा अगले महीने हो सकता है. कंपनी ने ATTO 3 की डिलिवरी जनवरी 2023 से शुरू करने की बात कही है.


 

Advertisement
Advertisement