scorecardresearch
 

BYD eMAX7: बीवाईडी ने भारत में लॉन्च की 7-सीटर फैमिली इलेक्ट्रिक कार, 530 किमी की रेंज और मिनटों में होगी चार्ज

BYD eMAX7 को कंपनी ने दो अलग-अलग सिटिंग लेआउट यानी 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में पेश किया है. इसका लुक और डिज़ाइन काफी हद तक किसी पारंपरिक मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) जैसा ही है. कंपनी का कहना है कि ये कार ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस है, जो कि किसी भी दूसरी इलेक्ट्रिक कार की तुलना में काफी सुरक्षित है.

Advertisement
X
BYD eMAX7 Eelctric Car Launched in India
BYD eMAX7 Eelctric Car Launched in India

BYD eMAX7 Launched, Price and Features: चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी BYD (बिल्ड योर ड्रीम) ने आज भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा विस्तार देते हुए नई फैमिली इलेक्ट्रिक कार BYD eMAX7 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक, दमदार बैटरी पैक और एडवांस फीचर्स से लैस इस एमपीवी इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

BYD eMAX7 के वेरिएंट्स और कीमत: 

Advertisement

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को दो अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया है. जिनकी कीमत सिटिंग ले-आउट के अनुसार एक दूसरे भिन्न हैं. इस कार को प्रीमियम और सुपीरियर वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है. जिनकी कीमत इस प्रकार है. ये सभी कीमतें रुपये में एक्स-शोरूम हैं.

वेरिएंट 6-सीटर 7-सीटर
प्रीमियम 26.90 लाख 27.50 लाख
सुपीरियर 29.30 लाख 29.90 लाख

कैसी है नई BYD eMAX7: 

बता दें कि, BYD eMAX7 को कंपनी ने दो अलग-अलग सिटिंग लेआउट यानी 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में पेश किया है. इसका लुक और डिज़ाइन काफी हद तक किसी पारंपरिक मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) जैसा ही है. इसके फ्रं में क्रोम स्ट्रिप्स के साथ LED हेडलाइट और बोनट पर क्रीज लाइंस दी गई हैं. इस कार को कंपनी ने कुल चार कलर ऑप्शन कॉस्मोस ब्लैक, क्रिस्टल व्हाइट, हार्बर ग्रे और क्वार्टज ब्लू कलर में पेश किया है. इसमें ड्रैगन फेस डिज़ाइन के साथ क्रिस्टल डायमंड फ्लोटिंग हेडलाइट और 17 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है.

Advertisement
BYD eMAX7

इसकी लंबाई 4710 मिमी, चौड़ाई 1820 मिमी, उंचाई 1690 मिमी और इसमें 2800 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. 170 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आने वाली इस कार में थर्ड-रो (तीसरी पंक्ति) के साथ 180 लीटर और थर्ड-रो को फोल्ड करने के बाद 580 लीटर का बूट स्पेस (लगेज स्पेस) मिलता है. कार के भीतर कंपनी ने स्पेस का पूरा ख्याल रखा है कि बीवाईडी का दावा है कि इंटीरियर में पूरी फैमिली के लिए जगह दी गई है जो कि एडवांस फीचर्स के साथ आता है.

कैसा है केबिन:

इस कार के इंटीरियर को कंपनी ने अपने अन्य मॉडलों के ही तर्ज पर एडवांस फीचर्स से लैस किया है. इसमें 1.42 वर्ग मीटर एरिया का पैनोरमिक सनरूफ दिया है. जो कि केबिन के भीतर से ही खुले आसमान का नज़ारा देने के लिए काफी है. इसके 6-सीटर कॉन्फिगरेशन में कंपनी ने कैप्टन सीट्स दिए हैं. जबकि 7-सीटर वेरिएंट में कैप्टन सीट के साथ बीच में बेंच सीट का विकल्प दिया है जो कि सेंटर में हैंडरेस्ट और कप होल्डर फीचर के साथ आता है.

पावरट्रेन और ड्राइविंग रेंज: 

BYD eMAX7 में कंपनी ने 71.7 kWh की क्षमता का दमदार बैटरी पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज में इस कार को 530 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 94 बीएचपी की पावर और 180 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का कहना है कि ये कार ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस है, जो कि किसी भी दूसरी इलेक्ट्रिक कार की तुलना में काफी सुरक्षित है. इस बैटरी ने सफलतापूर्वक नेल पेंट्रेशन टेस्ट पास किया है. बीवाईडी का कहना है कि नेल पेंट्रेशन टेस्ट (Nail Penetration Test) बैटरी की सेफ्टी जांच करने के क्षेत्र में माउंट एवरेस्ट जैसा है.

Advertisement

इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को चार्ज करने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा. बीवाईडी की मानें तो इसे डीसी फास्ट चार्जर से महज 37 मिनट में ही 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इस कार का पिक-अप भी बेहद शानदार है. साइज में बड़ी होने के बाइवजूद ये कार महज 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

BYD eMAX Electric Car


मिलते हैं ये फीचर्स:

BYD eMAX7 में कंपनी ने 12.8 इंच (32.5 सेमी) का रोटेबल इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार-प्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इसके अलावा 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एडवांस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडवांस गियर-शिफ्टिंग नॉब सिस्टम, पीछे के यात्रियों के लिए रियर AC वेंट्स (रूफ पर जगह दी गई है), NFC कार्ड की, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 
इसके अलावा वेंटिलेटेड सीट, 

जबरदस्त है सेफ्टी: 

इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा है. इसमें 6 एयरबैग, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS लेवल-2), स्पीड लिमिट अलर्ट, रियर सेंसिंग वाइपर्स, रियर कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल डायनमिक कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल (HHC), ब्रेक डिस्क वाइपिंग सिस्टम (BDW) जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड, डोर ओपनिंग वॉर्निंग जैसे फीचर्स भ दिए गए हैं.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement