scorecardresearch
 

Tesla के पहले चीनी कंपनी BYD की बड़ी तैयारी! ला रही है 700Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV

BYD Sea Lion को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. बताया जा रहा है कि, इसे BYD के ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 पर तैयार किया जाएगा. दूसरी ओर Tesla ने भी भारत में एंट्री प्लान को रफ़्तार देते हुए पुणे में 5,850 वर्गफुट जमीन को लीज पर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर:ऑटो एक्सपो के दौरान BYD Seal
सांकेतिक तस्वीर:ऑटो एक्सपो के दौरान BYD Seal

भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड को देखते हुए विदेशी कंपनियां यहां के बाजार में अपना पांव जमाने में लगी हैं. बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान Tesla प्रमुख एलन मस्क ने घोषणा की थी कि, वो जल्द ही भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएंगे जहां पर 20 लाख रुपये की कीमत वाली टेस्ला की सबसे सस्ती कार का प्रोडक्शन किया जाएगा. लेकिन इससे पहले चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने भारत में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने के लिए बड़ी तैयारी कर ली है. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BYD ने इंडियन मार्केट के लिए अपनी नई कार 'Sea Lion' का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है. जिसके बाद इस बात की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि, कंपनी जल्द ही इस नाम से एक नई इलेक्ट्रिक कार को इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी. हालांकि अभी इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. फौरी तौर पर बता दें कि, BYD पहले से ही भारतीय बाजार में Otto 3 जैसे 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी की बिक्री करती है. 

BYD Electric Car

अगर ग्लोबल प्लेटफॉर्म की बात करें तो, BYD वाहनों की बिक्री के मामले में सीधे तौर पर Tesla को टक्कर देती है. पिछले साल इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल्स में इस चीनी कंपनी ने टेस्ला को भी पछाड़ दिया थी. अब इन दोनों कंपनियों की नजरें इंडियन मार्केट पर हैं. टेस्ला ने शुरुआत में भारत सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने दो टूक में कंपनी को कहा था कि, वो यहां पर वाहनों का प्रोडक्शन करें उन्हें भी वो सभी सहुलियतें मिलेंगी जो बाकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को दी जाती हैं. 

Advertisement

सरकार ने ठुकराया प्रस्ताव और जांच में फंसी BYD: 

पिछले महीने, केंद्र सरकार ने कथित तौर पर BYD द्वारा भारत में इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए 1 बिलियन डॉलर के निवेश के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. चीन की कंपनी भारत में हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के साथ साझेदारी में यह निवेश करने की योजना बना रही थी. इसके अलावा बीते दिनों BYD एक जांच के घेरे में भी फंस गई थी. 

कंपनी पर भारत में बेची जाने वाली असेंबल्ड कारों में इस्तेमाल किए गए इम्पोर्टेड कंपोनेंट पर कम टैक्स का भुगतान करने का आरोप लगा था. कम टैक्स भुगतान के आरोप में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने इस मामले की जांच की थी. डीआरआई का दावा था कि BYD ने 9 मिलियन डॉलर (तकरीबन 74 करोड़ रुपये) का कम कर (Tax) चुकाया था. हालाँकि BYD ने प्रारंभिक जांच के बाद यह राशि जमा कर दी है.

कैसी होगी Sea Lion: 

BYD विदेश में एक नए मॉडल की टेस्टिंग कर रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये संभवत: सी लायन एसयूवी होगी. बता दें कि, ये एक मिड-साइज SUV होगी जिसकी लंबाई करीब 4,770 मिमी, चौड़ाई 1,910 मिमी और उंचाई 1,620 मिमी तक हो सकती है. इसके अलावा इस SUV में 2,900 मिमी का व्हीलबेस दिया जाएगा. 

Advertisement
BYD Electric Car

BYD Sea Lion कंपनी की मौजूदा Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV के ऊपर पोजिशन करेगी, क्योंकि ये साइज में इससे तकरीबन 315 मिमी लंबी, 35 मिमी चौड़ी और 5 मिमी उंची है. इसके अलावा इस एसयूवी का व्हीलबेस भी Atto 3 की तुलना में 180 मिमी ज्यादा होगा. इसे BYD के ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 पर तैयार किए जाने की संभावना है. टेस्टिंग के दौरान जो SUV देखी गई है, उसमें टॉप-माउंटेड हेडलैंप, रग्ड बम्पर और एक ट्रेपोज़ॉइडल ग्रिल सेक्शन दिया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि LED DRLs को हेडलैम्प्स के नीचे रखा गया है, इस एसयूवी में कूपे जैसी स्लोपी रूफ दी गई है. 

पावर, परफॉर्मेंस और रेंज: 

BYD के इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 82.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी ड्राविंग रेंज तकरीबन 700 किमी की हो सकती है. ये एसयूवी रियर व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों विकल्प में उपलब्ध होगी. रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट में सिंगल मोटर सेटअप होगा, जो 204 एचपी की पावर और 310 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. वहीं ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट में डुअल-मोटर सेटअप दिया जाएगा, जिसमें फ्रंट और रियर मोटर क्रमशः 217 एचपी और 313 एचपी की पावर जेनरेट करेंगे. यानी कि संयुक्त रूप से ये इलेक्ट्रिक मोटर 530 एचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है. 

Advertisement

BYD और Tesla की जंग: 

BYD और अमेरिकी कंपनी Tesla के बीच दिलचस्प प्रतिद्वंदिता देखने को मिलेगी. एक तरफ BYD पहले से ही भारतीय बाजार में 3 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करता आ रहा है और अब नए मॉडल की तैयारी में है. दूसरी ओर टेस्ला ने भी भारत में एंट्री प्लान को रफ़्तार देते हुए पुणे में अपने दफ्तर के लिए 5,850 वर्गफुट जमीन को लीज पर लिया है. इसके अलावा बीते दिनों भारतीय मूल के वैभव तनेजा को कंपनी ने अपना नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) भी नियुक्त किया है. 
 

Advertisement
Advertisement