scorecardresearch
 

डीजल कार खरीदना पड़ सकता है भारी! मेंटेनेंस के लिए हमेशा ध्यान रखें ये बातें

Car Maintenance Tips: डीजल इंजन वाली कारों के रखरखाव को लेकर बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. थोड़ी भी लापरवाही आपकी जेब ढीली कर सकती है. आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे टिप्स पर जो आपके डीजल इंजन वाली कार को लंबे समय तक सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है.

Advertisement
X
Diesel engine car
Diesel engine car

Car Maintenance Tips: माइलेज के मामले में डीजल इंजन वाली कारें अन्य कारों के मुकाबले ज्यादा बेहतर मानी जाती हैं. हालांकि, इस इंजन के साथ आने वाली कारों का मेंटेनेंस काफी महंगी साबित होता है. डीजल कारों के रखरखाव को लेकर थोड़ी सी भी लापरवाही, आपकी जेब ढीली कर सकती है. ऐसे में अगर आपके पास डीजल इंजन वाली कार है तो उसके रखरखाव को लेकर बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे टिप्स पर जो आपके डीजल इंजन वाली कार को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकता है.

Advertisement

एयर फिल्टर की सफाई करें या बदल दें

एयर फिल्टर पर गंदगी जमी रहने से वाहन का परफॉर्मेंस खराब हो जाता है. ऐसे में इसकी नियमित सफाई जरूरी है. अगर आपको लगता है कि एयर फिल्टर अब उपयोग करने लायक नहीं है तो इसे तुरंत बदल दें. साफ एयर फिल्टर के चलते इंजन की परफॉर्मेंस बेहतर हो जाएगी.

कूलैंट चेक करें

पेट्रोल इंजन की जगह डीजल इंजन काफी जल्दी गर्म हो जाता है है. कई बार इंजन ओवरहीटिंग के भी शिकार भी हो सकता है. इस दौरान कूलैंट का काम काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. कूलैंट को समय-समय पर चेक करते रहें. कूलैंट कम रहने पर उसे डलवा लें. इस दौरान ये ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि की इंजन का कूलैंट लीक तो नहीं हो रहा है. ऐसी स्थिति आने पर कूलैंट को तत्काल सही कराएं. देरी करने पर इंजन को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Advertisement

सफाई का ध्यान रखें

गाड़ियों के इंजन वाले हिस्से की साफ-सफाई पर अक्सर लोग ध्यान नहीं देते हैं. अक्सर इस हिस्से पर धूल-मिट्टी की परत नजर आती है. ऐसे में इंजन पर लगाातार गंदगी जमी रहने के चलते, जल्दी खराब होना शुरू हो जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके वाहन का इंजन लंबे समय तक टिका रहे तो इसके लिए उसकी नियमित साफ-सफाई करते रहें. इंजन को समय-समय पर किसी कपड़े या ब्रश से साफ करते रहें.

फ्यूल फिल्टर को चेक करें

सीएनजी वाहनों में एक ही फ्यूल  फिल्टर होता है, लेकिन अधिकांश डीजल इंजनों में दो होते हैं - गैस टैंक और इंजन के बीच फ्यूल फिल्टर, पंप और फ्यूल इंजेक्टर के बीच एक दूसरा फिल्टर. यह दोनों पूरे फ्यूल को फिल्टर/साफ़ करता है. अगर आप इसे तय समय पर साफ नहीं करेंगे तो इसमें कचरा जमा हो जाएगा, जिससे आपके इंजन को अच्छा-खासा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

ऑयल बदलना जरूरी

डीजल इंजन से ऑयल बदलना जरूरी. इंजन को सही रखने के लिए लुब्रिकैंट का इस्तेमाल करते रहें. कई बार इंजन में मौजूद तेल काला हो जाता है. यह इंजन को ही खराब करना शुरू कर देता है. समय-समय पर इंजन से ऑयल को बदलते रहे. तेल काला होने पर बिल्कुल देरी न करें. इसे निकाल दें. साथ ही इंजन ऑयल कम होने पर इसे भरवा लें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement