नया साल शुरू होने से पहले दिसंबर में अधिकतर कार कंपनियां अपने अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट देती हैं. इस साल भी ऐसा ही कुछ भारी डिस्काउंट कुछ कारों पर मिल रहा है जिसमें Maruti Baleno जैसी प्रीमियम हैचबैक कार से लेकर Hyundai i20 तक शामिल है. जानें किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है...
हुंडई i20
यूं तो हुंडई के कई मॉडल्स बाजार में हैं. लेकिन i20 पर दिसंबर में 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस भी शामिल है. वहीं कंपनी की सैंट्रो पर भी इतनी ही बचत दिसंबर के महीने में की जा सकती है.
मारुति बलेनो
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति बलेनो पर भी दिसंबर में भारी बचत हो रही है. ये ऑफर कार के लगभग सभी वैरिएंट पर मिलेगा. इसमें 15,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ ग्राहक 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये के कॉरपोरेट बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं.
होंडा जैज़
होंडा की जैज़ पर ग्राहकों को 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा आप 12,147 रुपये की एसेसरीज भी फ्री में ले सकते हैं. इसके अलावा 5,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये लॉयल्टी बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं. साथ ही 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी आपको मिलेगा.
हुंडई ग्रांड i10 नियॉस
हुंडई की एक और गाड़ी ग्रांड i10 नियॉस पर दिसंबर में 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इतनी ही छूट हुंडई ऑरा पर भी है. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनेफिट और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है.
निसान किक्स
निसान मोटर्स की किक्स पर भी दिसंबर में 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा ग्राहक गाड़ी की खरीद पर एक्सचेंज बेनेफिट और कॉरपोरेट डिस्काउंट का लाभ अलग से उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: