scorecardresearch
 

जानलेवा हो सकते हैं कार हीटर इस्तेमाल के ये तरीके! इन बातों का जरूर रखें ध्यान

कार हीटर के इस्तेमाल में थोड़ी सी भी लापरवाही, आपकी जान जोखिम में डाल सकती है. हाल के वर्षो में कार हीटर चला कर सो जाने पर दम घुटने के भी कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में कार हीटर और ब्लोअर के सिस्टम में थोड़ी सी भी लीकेज या गड़बड़ी आपकी जान की दुश्मन बन सकती है.

Advertisement
X
कार हीटर (फोटो क्रेडिट: गेटी इमेजेस)
कार हीटर (फोटो क्रेडिट: गेटी इमेजेस)

सर्दियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. हाड़ कपाती ठंड से बचने के लिए लोग इस वक्त गाड़ियों में हीटर या ब्लोअर का उपयोग करते हैं. हालांकि, बेहद कम लोग वाकिफ हैं कि कार के अंदर इनका इस्तेमाल कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है. कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें कार का हीटर चलाकर सोने पर ड्राइवर की दम घुटने से मौत हो गई. अगर आप भी कार का हीटर या ब्लोअर चलाते वक्त लापरवाही बरतते हैं तो किसी भी वक्त गंभीर हादसे का शिकार हो सकते हैं.

Advertisement

अक्सर कार स्टार्ट करते ही हम हीटर चलाना शुरू कर देते है. हम ध्यान नहीं देते कि कार की हीटिंग या कूलिंग सिस्टम की सर्विसिंग कितने दिनों पहले कराई गई थी.  सिस्टम में थोड़ी सी भी लीकेज या गड़बड़ी आपकी जान की दुश्मन बन सकती है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कार में हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते वक्त किस तरह की स्थितियां आपके सामने आ सकती हैं.

जहरीली गैसों से घुट सकता है दम

कार स्टार्ट होते ही विषैली हवाएं छोड़ना शुरू कर देती है. इस दौरान कार्बन डाई ऑक्साइड, मोनो ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसें निकलती हैं. कार का हीटर चलाते वक्त यह हवाएं उसके अंदर भरनी शुरू हो जाती हैं. धीरे-धीरे कार गैस चेंबर में तब्दील हो सकती है. इस दौरान कार में ऑक्सीजन की जगह विषैली हवाओं का प्रवाह ज्यादा होता है. ये हवाएं ऑक्सीजन के मुकाबले हीमोग्लोबिन से जल्द चिपकती हैं. इसके बाद शरीर में ऑक्सीजन की कमी होते ही दम घुटना शुरू हो जाता है. ऐसे में समय पर कार से बाहर नहीं निकलने पर आपकी मौत भी हो सकती है.

Advertisement

हीटर इस्तेमाल करते वक्त कार का शीशा खोल लें

अगर आप कार हीटर का इस्तेमाल करते हैं, तो  गाड़ी के शीशे जल्द खोल दें. इससे कार के अंदर ऑक्सीजन की कमी कभी नहीं होगी. इस दौरान कार की एसी पर लगे हुए तीर के निशान वाले बटन( एयर सर्कुलेशन बटन) को प्रेस कर दें. इस बटन के प्रेश करते ही बाहर की हवा अंदर आएगी और अंदर की हवा बाहर जाएगी. इससे एयर वेंटिलेशन बना रहेगा. आपको नुकसान नहीं होगा.

car heater

 

 

ओवरहीट होने पर कार में लग सकती है आग

कार हीटर चलाने से उसके अंदर का एनवायरमेंट ड्राई हो जाता है. कार में नमी होना ज्यादा आवश्यक है. इससे कार ओवरहीट नहीं होती है, लेकिन हीटर चलाते वक्त ये स्थिति बिल्कुल बदल जाती है. ऐसे में गाड़ी के ज्यादा ओवरहीट होने से गाड़ी में आग लगने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में कार स्टार्ट होते ही तुरंत हीटर ना चलाएं. अगर आपने कार का हीटर ऑन किया है तो शीशा हल्का सा खोल दें.

बन सकते हैं अस्थमा के मरीज

बता दें कि लगातार हीटर का इस्तेमाल ऐसे ही जानलेवा है. ऐसे में अगर आप कार में बैठे हुए हैं और लगातार हीटर का मजा ले रहे हैं तो आपके स्वास्थ्य के लिए यह काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. आप विषैली हवाओं के प्रभाव के चलते अस्थमा के मरीज हो सकते हैं. इसके अलावा आपकी हड़्डियों के लिए भी हीटर का ज्यादा इस्तेमाल बुरा साबित हो सकता है.

Advertisement

car heater

ईंधन की खपत ज्यादा होगी

लगातार कार के हीटर के इस्तेमाल से ईंधन की खपत ज्यादा होनी शुरू हो जाती है. इससे आपका खर्च बढ़ जाता है. साथ ही माइलेज पर बुरा असर पड़ता है. कार के हीटर के इस्तेमाल से आपकी गाड़ी का एवरेज माइलेज घटकर काफी नीचे आ सकता है.

नियमित तौर पर सर्विसिंग कराएं

नियमित तौर पर कारों की सर्विसिंग कराएं. किसी तरह का लीकेज होने पर उसे ठीक कराएं, सेंट्रल लॉक सिस्टम नियमित चेक कराएं,  कार में धूम्रपान बिल्कुल न करें, टेंपरेचर मीटर और कूलिंग सिस्टम की जांच कराएं, कार में अग्निशमन यंत्र रखें, वायरिंग लूज न हो, कार का शीशा थोड़ा खुला रखें.

 

Advertisement
Advertisement