scorecardresearch
 

Nepal Car Price: एक करोड़ में सफारी, 50 लाख में Nexon, Maruti ब्रेजा 45 लाख में...पूरी लिस्ट

महिंद्रा की स्कॉर्पियो, जो भारत के साथ नेपाल में भी खूब पसंद की जाती है. नेपाल में स्कॉर्पियो की कीमत करीब 44,40,000 नेपाली रुपये है. मारुति-सुजुकी की विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) नेपाल में 43 लाख रुपये से अधिक की कीमत में मिलती है.

Advertisement
X
नेपाल में भारत के मुकाबले कई गुना महंगी हैं कारें.
नेपाल में भारत के मुकाबले कई गुना महंगी हैं कारें.

भारत में बनने वाली गाड़ियां दुनिया के कई देशों में बिकती हैं. कई भारतीय ऑटो कंपनियों की कारों की विदेशों में बड़ी धूम है. हमारे पड़ोसी देशों में भी भारतीय ऑटो कंपनियों की SUV की काफी डिमांड है. पड़ोसी देश नेपाल में महिंद्रा की स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) खूब पसंद की जाती है, लेकिन वहां इसकी कीमत भारतीय मार्केट की तुलना में कई गुना अधिक है. इसके पीछे का कारण है बेहिसाब टैक्स. नेपाल सरकार भारत से गाड़ी खरीदने पर एक्साइज, कस्टम, स्पेयर पार्ट्स, रोड और वैट मिलाकर कुल 250 फीसदी से अधिक टैक्स वसूलती है. इस वजह से नेपाल में भारत की तुलना में गाड़ियां लगभग चार गुना या उससे अधिक दामों पर मिलती हैं.

Advertisement

महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत

महिंद्रा की स्कॉर्पियो, जो भारत के साथ नेपाल में भी खूब पसंद की जाती है. नेपाल में स्कॉर्पियो की कीमत करीब 44,40,000 नेपाली रुपये है. नेपाल में एक भारतीय रुपये की वैल्यू 1.60 रुपये के आसपास है. इस हिसाब से भी भारत की तुलना में नेपाल में गाड़ियां काफी महंगी कीमतों पर मिलती हैं. भारत में अभी हाल ही में लॉन्च हुई नई स्कॉर्पियो-एन की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू है. लेकिन नेपाल में स्कॉर्पियो के पुराने मॉडल की औसत कीमत 40 लाख रुपये से अधिक है.

कई गुना अधिक कीमतों पर बिक रही सफारी

अगर टाटा सफारी (Tata Safari) की बात करें, तो नेपाल में इसके टॉप वैरिएंट की कीमत करीब एक करोड़ रुपये हैं. 6 सीटों वाली Tata Safari XZA+ Adventure नेपाल में 99,50,000 नेपाली रुपये में मिलती है. भारत में इस एसयूवी की एक्स शो रूम कीमत 22.60 लाख रुपये है. इस तरह नेपाल में टाटा सफारी चार गुना से भी अधिक कीमत पर बिकती है.

Advertisement

टाटा सफारी के अलग-अलग वैरिएंट की नेपाल में कीमत

वैरिएंट           कीमत
Tata Safari XT+ (7-Seater)  81,99,000
Tata Safari XZ+ (7-Seater)  89,90,000
Tata Safari XZ+ (6-Seater)  90,50,000
Tata Safari XZ+ (Adventure)  91,50,000
Tata Safari XZ+ (Adventure)  92,50,000
Tata Safari XZA+ (7-Seater)  96,00,000
Tata Safari XZA+ (6-Seater)  96,50,000
Tata Safari XZA+ (Adventure)  98,00,000
Tata Safari XZA+ (Adventure)  99,50,000

मारुति-सुजुकी की विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) नेपाल में 43 लाख रुपये से अधिक की कीमत में मिलती है. भारत में विटारा ब्रेजा की कीमत 7.99 लाख से शुरू होकर 13.96 लाख रुपये तक जाती है. ये एक्स शो रूम कीमत है. 

विटारा ब्रेजा के अलग-अलग वैरिएंट की नेपाल में कीमत

वैरिएंट          कीमत    
Vitara Brezza Petrol VXI (1462cc)  41.69 लाख
Vitara Brezza Petrol ZXI (1462cc) 44.69 लाख
Vitara Brezza Petrol ZXI+ Dual (1462cc)   44.99 लाख

भारत में इन दिनों सबसे अधिक बिकने वाली टाटा नेक्सन (Tata Nexon) की शुरुआती कीमत नेपाल में 36.99 लाख नेपाली रुपये है. भारत में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 7.59 लाख से शुरू होकर 13.95 लाख रुपये तक जाती है. नेपाल में सबसे अधिक कीमत Tata Nexon XZA+ की है. ये नेपाल में 53.90 लाख रुपये में बिक रही है. ये नेक्सन का टॉप मॉडल है, जो सनरूफ के साथ आता है. भारत में इस वैरिएंट की एक्स शो रूम कीमत 11.44 लाख रुपये है. ये गाड़ी भी नेपाल में भारत के मुकाबले चार गुना से अधिक कीमत पर मिल रही है.

Advertisement
वैरिएंट    कीमत
Tata Nexon XE BS 6  40.30 लाख
Tata Nexon XMS BS 6  44.90 लाख
Tata Nexon XZ BS 6 44.40 लाख
Tata Nexon XZ+ BS 6 47.90 लाख
Tata Nexon XZA+ BS 6 50.90 लाख
Tata Nexon XZ+ (S) BS 6 50.35 लाख
Tata Nexon XZA+ (S) BS 6 53.90 लाख

हुंडई क्रेटा की नेपाल में कीमत

नेपाल में हुंडई क्रेटा ( Hyundai Creta) की शुरुआती कीमत 46.96 लाख रुपये है. वहीं, भारत में इसकी शुरुआती कीमत 10.91 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की एक्स शो रूम कीमत 20.90 लाख रुपये है. नेपाल में हुंडई क्रेटा के फिलहाल आठ वैरिएंट की बिक्री होती है. नेपाल में बिकने वाली क्रेटा के टॉप वैरिएंट Hyundai Creta SXO CVT पेट्रोल की कीमत 75.96 लाख रुपये है. वहीं, भारत में ये वैरिएंट 19.92 लाख रुपये में उपलब्ध है.
 

 

Advertisement
Advertisement