scorecardresearch
 

Chandrayaan 3 के सम्मान में लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक बाइक, 300Km की रेंज और पलक झपकते पकड़ती है रफ्तार

Ultraviolette F77 Space Edition को एक लिमिटेड एडिशन बाइक के तौर पर लॉन्च किया गया है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के केवल 10 यूनिट्स की ही बिक्री की जाएगी. कंपनी का दावा है कि, इस बाइक को चंद्रयान-3 (Chandrayan-3) के सम्मान में पेश किया गया है.

Advertisement
X
Tribute to Chandrayan-3 Ultraviolette F77 Space Edition Electric Motorcycle
Tribute to Chandrayan-3 Ultraviolette F77 Space Edition Electric Motorcycle

23 अगस्त 2023 देश के लिए बेहद ही अहम दिन है, इसी दिन Chandrayaan-3 की लैंडिंग की तारीख तय की गई है. यदि सबकुछ सही रहा तो चांद की सतह पर उतरकर चंद्रयान-3 एक नया इतिहास रचेगा. सालों की मेहनत... और सफलता की उम्मीद लिए चंद्रयान हर पल एक नया कदम चांद की तरफ बढ़ा रहा है. इसी बीच इस ऐतिहासिक उड़ान का जश्न मनाने के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक बाइक F77 का नया स्पेस एडिशन लॉन्च किया है, जिसे एयरोस्पेस ग्रेड मटेरियल से तैयार किया गया है. तो आइये जानते हैं इस बाइक में क्या है ख़ास: 

Advertisement

F77 Space Edition में क्या है ख़ास: 

जैसा कि कंपनी ने इसे स्पेस एडिशन नाम दिया है, ये चंद्रयान-3 को कंपनी की तरफ से एक ट्रिब्यूट है. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि, चंद्रयान-3 मिशन सफल होता है या नहीं लेकिन देश के वैज्ञानिकों और ख़ासकर ISRO के अथक प्रयास और इस मिशन से जुड़े उन तमाम लोगों के सम्मान में इस इलेक्ट्रिक बाइक के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया गया है. कंपनी का कहना है कि, इस बाइक के केवल 10 यूनिट्स का ही निर्माण किया गया है, जिसकी कीमत 5.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस बाइक की बुकिंग आज यानी 22 अगस्त से शुरू की गई है. 

Ultraviolette F77 Space Edition

इस बाइक को कंपनी ने और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसके लुक और डिज़ाइन में कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. नए ग्राफिक्स और पेंट स्कीम के साथ आने वाली ये बाइक काफी हद तक 'F77 Special' मॉडल जैसी ही है. जिसे कंपनी ने एक लिमिटेड एडिशन मॉडल के तौर पर केवल 77 यूनिट्स का ही निर्माण किया था. 

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस:

बहरहाल, F77 स्पेस एडिशन को लेकर कंपनी का दावा है कि, इसका मोटर 40.5 bhp की पावर और 100 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में कंपनी ने 10.3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में 307 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 152 किमी/घंटा है और ये बाइक महज 2.9 सेकंड में 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. यदि ये आंकड़े आपको परिचित लगते हैं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि वे F77 स्पेशल एडिशन की भी परफॉर्मेंस मैट्रिक्स भी कुछ ऐसी ही थी. 

Ultraviolette F77 Space Edition

बाइक में इस्तेमाल कुछ ख़ास तकनीक: 

एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम: कंपनी का दावा है कि, अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस एडिशन में एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है. एल्यूमिनियम 7075 - एक हाई डेंसिटी वाला मटेरियल है जो काफी हल्का होने के साथ-साथ इसकी ताकत कई स्टील्स के बराबर है. इसके इसी ख़ास गुण के चलते इसका इस्तेमाल विमानों इत्यादि में भी किया जाता है. 

एयरोस्पेस ग्रेड पेंट: इस बाइक को बेहतर लुक देने के लिए इस बाइक में रेगुलर पेंट के बजाय, एयरोस्पेस ग्रेड पेंट का इस्तेमाल किया गया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि, ये स्थाई और सुरक्षित है. इसकी स्मूथ फिनिश यह सुनिश्चित करती है कि, मोटरसाइकिल सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी अपनी प्रजेंस बनाए रखती है. ये हाई क्वॉलिटी पेंट पूरी तरह से जंग से सुरक्षित है. 

Advertisement
Chandrayan-3 Ultraviolette F77 Space Edition


एवियोनिक्स: अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस एडिशन में कंपनी ने एडवांस उन्नत एयरक्राफ्ट इलेक्ट्रॉनिक्स-बेस्ड तकनीक से लैस है. इनमें बैटरी आदि के लिए कई फेल प्रूफ सिस्टम शामिल किए गए हैं, जो कि किसी भी तरह के आपात स्थिति में भी बेहतर परफॉर्मेंस के दावे के साथ आते हैं. ये एक विमान की ही तरह सिस्टम 9-एक्सिस IMU के माध्यम से रोल, पिच और रास्ते से हटने की स्थिति (Yaw) को माप सकता है. इस बाइक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement