scorecardresearch
 

मस्त दिखती है ये सस्ती 7-सीटर कार, खरीदने वाले हुए 1 लाख के पार

अगर आपका बजट कम है लेकिन फैमिली बड़ी, तो आपके लिए ये 7-सीटर कार काफी काम की हो सकती है. रही बात भरोसे की तो अब इस कार को खरीदने वालों की संख्या भी 1 लाख के पार हो चुकी है. जानें इसके बारे में...

Advertisement
X
मस्त दिखती है ये सस्ती 7-सीटर कार
मस्त दिखती है ये सस्ती 7-सीटर कार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 लाख से कम है कीमत
  • लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च
  • 4-स्टार है सेफ्टी रेटिंग

कम बजट में बड़ी कार लेने का सपना रखने वालों के लिए Renault Triber एक मस्त कार हो सकती है. ये देश की की सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में से एक है, जो दिखने में भी शानदार है. जानें ऐसी क्या खूबियां हैं इसमें कि अब तक एक लाख लोग इसे खरीद चुके हैं...

Advertisement

फ्रांस की कार कंपनी रेनॉ का कहना है कि उसने इंडियन मार्केट में जून 2019 में Renault Triber को पेश किया था. तब से अब तक इस 3-लाइन वाली 7-सीटर कार की 1 लाख से ज्यादा यूनिट कंपनी बेच चुकी है.

काफी स्पेशियस है Renault Triber
काफी स्पेशियस है Renault Triber

6 लाख से कम है कीमत
रेनॉ की इस 7-सीटर कार की कीमत 6 लाख से भी कम है. इसके चार वैरिएंट RXE, RXL, RXT और RXZ मौजूद हैं. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.76 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने हाल में इसका लिमिटेड एडिशन पेश किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.24 लाख रुपये है. इसकी बुकिंग इसी हफ्ते चालू हुई है.

सुरक्षा में मिले हैं 4-स्टार
सुरक्षा के मामले में Renault Triber को ग्लोबल एनसीएपी की क्रैश टेस्टिंग में 4-स्टार रेटिंग मिली है. इस तरह सस्ती होने के साथ-साथ ये कार सुरक्षित भी है. Renault Triber में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन आता है. वहीं नई लिमिटेड एडिशन Renault Triber का एक्सटीरियर डुअल टोन कलर में है. इसमें 14 इंच के फ्लेक्स व्हील्स हैं. नए वैरिएंट में चार एयरबैग दिए गए हैं. इसमें दो आगे और दो पीछे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement