scorecardresearch
 

हो जाइये तैयार! इस तारीख को आ रही है सस्ती Mahindra Thar, कीमत हो सकती है बस इतनी

Mahindra Thar का ये सस्ता वेरिएंट केवल टू-व्हील ड्राइव (2WD) सिस्टम के साथ आएगा. इसके अलावा इस एसयूवी में 18 इंच के अलॉय व्हील और हार्डटॉप को बतौर स्टैंडर्ड दिया जाएगा. इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से कम होगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Mahindra Thar
सांकेतिक तस्वीर: Mahindra Thar

महिंद्रा एंड महिंद्रा की मशहूर एसयूवी Mahindra Thar अपने पावर पैक परफॉर्मेंस और दमदार लुक के लिए जानी जाती है. इसके फाइव-डोर मॉडल की चर्चा लंबे समय से हो रही है, लेकिन इसी बीच इसके नए किफायती वेरिएंट के लॉन्च होने की बात सामने आई है. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिंद्रा थार के किफायती वेरिएंट की कुछ तस्वीरें और डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई हैं. अब इस एसयूवी के लॉन्च की तारीख को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है, बताया जा रहा है कि कंपनी इसे आगामी 9 जनवरी को बाजार में लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement

इस किफायती थार की ख़ास बात ये होगी इसमें नया डीजल इंजन तो मिलेगा ही, साथ ही इसे केवल टू-व्हील ड्राइव (2WD) सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा. गौरतलब हो कि, मौजूदा Mahindra Thar बाजार में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है और यही इस एसयूवी की सबसे बड़ी खूबियों में से एक है. जो कि इसे हर तरह के रोड कंडिशन में बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करने में मदद करता है. जाहिर है कि, नई थार किफायती होने के साथ ही इसमें से कुछ फीचर्स नदारद भी हो सकते हैं. इसके केबिन में भी थोड़े बहुत बदलाव की उम्मीद है. 

कैसी होगी सस्ती Mahindra Thar: 

रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा थार को एक नए पावरट्रेन के रूप में पेश किया जाएगा. इस एसयूवी को अब कंपनी नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश करने की तैयारी में है, जो कि मौजूदा 2.2 लीटर (डीजल) और 2.0 लीटर (पेट्रोल) के साथ ही बेचा जाएगा. इस नए इंजन को शामिल किए जाने के साथ ही ये SUV नए टैक्स ब्रेकेट में भी आसानी से फिट हो पाएगी, क्योंकि ये पहले से ही अंडर फोर मीटर सेग्मेंट में आती है. इस एसयूवी की लंबाई महज 3,985 mm है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर: Mahindra Thar
सांकेतिक तस्वीर: Mahindra Thar

इंटरनेट पर लीक डाटा के अनुसार, नई Mahindra Thar 2WD (टू-व्हील ड्राइव) कुल दो वेरिएंट्स में आएगी, जिसमें डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन शामिल होगा. इस एसयूवी में 18 इंच के अलॉय व्हील और हार्डटॉप को बतौर स्टैंडर्ड दिया जाएगा. फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), फॉग लैंप, ब्लैक बंपर और मोल्डेड फूटस्टेप जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं. 

एसयूवी के केबिन में ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रूफ माउंटेड स्पीकर, क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे फीचर्स मिलेंगे. बताया जा रहा है कि, इसे कंपनी दो नए रंगों के साथ पेश करेगी, जिसमें एवरेस्ट व्हाइट और ब्लैजिंग ब्रांज कलर शामिल है. बता दें कि, ब्रांज कलर को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुई XUV300 में भी शामिल किया था. 

क्या होगी कीमत: 

हालांकि लॉन्च से पहले नई Mahindra Thar के टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इसे 10 लाख से 11 लाख रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है. मौजूदा महिंद्रा थार की कीमत 13.59 लाख रुपये से लेकर 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इसकी क्या कीमत तय करती है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement