केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सीएनजी (CNG) जैसे इको-फ्रैंडली ईंधन (Eco-Friendly Fuel) की पैरवी करते हैं. वह इलेक्ट्रॉनिक वाहन (E-Vehicle) के पैरोकारों में भी शामिल हैं लेकिन उनके गृह शहर नागपुर में हालात बिल्कुल इसके विपरीत हैं. इसकी वजह ये है कि नागपुर में CNG 120 रुपये प्रति किलोग्राम (CNG Price in Nagpur) के रेट से बिक रही है.
नागपुर में सबसे महंगी है सीएनजी
नागपुर में सीएनजी का रेट पूरे देश में सबसे ज्यादा है. शहर में सीएनजी ही नहीं बल्कि पेट्रोल और डीजल भी काफी महंगे हैं. नागपुर में 7 मार्च को डीजल की कीमत 92.51 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं, पेट्रोल का भाव 109.75 रुपये प्रति लीटर पर रहा था.
नागपुर में CNG की कीमत अचानक बढ़ी
महाराष्ट्र के इस बेहद खूबसूरत शहर नागपुर में CNG की कीमत पांच मार्च को 100 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. लेकिन इसमें उछाल देखने को मिला और CNG की कीमत 20 फीसदी बढ़कर 120 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
नागपुर में हैं तीन सीएनजी पंप
नागपुर में आज के समय में गुजरात से LNG मंगाया जाता है. इसे ही प्रोसेस करके CNG में तब्दील किया जाता है. इस वजह से यहां CNG का भाव देश में सबसे ज्यादा है. नागपुर में सिर्फ 3 CNG पंप है जो एक निजी कंपनी चलाती है. इसी कंपनी का नागपुर में CNG ईंधन पर एकाधिकार है.
घट सकते हैं दाम
हालांकि, इसी कंपनी के अधिकारियों का कहना है की अभी नागपुर तक गैस पाइपलाइन डालने का काम चल रहा है वह काम पूर्ण होने के बाद सीएनजी के दाम में कमी आ सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में भी महंगी हुई सीएनजी
दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में CNG की कीमतें 50 पैसे से लेकर 1 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई है. नई कीमतें मंगलवार सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई हैं.
ये भी पढ़ें