कई बार ऐसा होता है कि आप अपनी गाड़ी के एक ही कलर से बोर हो जाते हैं. मन में ख्याल आता है कि काश इसे बदल सकते, लेकिन अब ये मुमकिन है. हाल में एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार पेश की गई है जो पलक झपकने से भी पहले बस एक बटन दबाकर अपना रंग बदल सकती है. जानें इसकी खासियत.
काली से सफेद होने वाली कार
लक्जरी गाड़ी बनाने वाली कंपनी BMW ने हाल में अपनी M-Brand इलेक्ट्रिक कार iX M60 पेश की है. इस कार के एक्सटीरियर का रंग बटन दबाते ही बदल जाता है. पलक झपकने से पहले ही ये कार काली से सफेद और सफेद से ग्रे रंग की हो सकती है.
कंपनी ने इस कार को अमेरिका में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES-2022) में दिखाया है और इसका नाम BMW iX M60 Flow रखा गया है. अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर ये कार इतने आसानी से रंग कैसे बदल लेती है.
ऐसे रंग बदलती है ये कार
कंपनी ने इस कार के सरफेस पर ई-इंक की कोटिेंग की है. इसमें करोड़ों माइक्रोकैप्सूल हैं, जिनका डायमीटर इंसान के बालों जितना है. हर माइक्रोकैप्सूल में सफेद रंग के निगेटिव चार्ज और काले रंग के पॉजिटिव चार्ज पिगमेंट हैं. इस तरह जब बटन दबाकर इन पिगमेंट्स को संदेश भेजा जाता है तो ये सरफेस के रंग को बदल देते हैं. ये लगभग वैसे ही है जैसे आप किसी मोबाइल के स्क्रीन पर वालपेपर को बदलते हैं.
BMW की ये कार एक पॉवरफुल एसयूवी है. ये 610 हॉर्स पॉवर की पॉवर जेनरेट करती है.
ये भी पढ़ें: