जर्मन वाहन कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने इस सप्ताह मेड इन इंडिया Tiguan लॉन्च किया है. इस एसयूवी (SUV) को लॉन्चिंग के बाद खूब चर्चा मिल रही है. इन सुर्खियों का कारण भी सामान्य नहीं है. फॉक्सवैगन की एक और एसयूवी से इसका नाम मिलता-जुलता होने के कारण लोग खूब कंफ्यूज हो रहे हैं और पूरी चर्चा का केंद्र यही है. हालांकि दोनों एसयूवी की तुलना करें तो नाम भले ही मिलता-जुलता लगे, लेकिन दाम और फीचर्स (Price and Features) में बहुत फर्क है.
नाम ही नहीं, लुक वाइज भी कंफ्यूजन
फर्क जानने से पहले हम दोनों की समानताएं जान लेते हैं. लोगों को कंफ्यूज करने के लिए दोनों एसयूवी का फॉक्सवैगन कंपनी का ही होना बड़ा कारण है. एक एसयूवी का नाम Tiguan है तो, दूसरे Taigun का नाम भी T से शुरू होकर N पर समाप्त हो रहा है. लुक वाइज भी ये दोनों एसयूवी लोगों को कंफ्यूज कर देते हैं. सामने से बंपर (Bumper) और बोनट (Bonut) को न देखकर साइड से देखा जाए तो दोनों कारें लगभग एक जैसी हैं.
नाम के अर्थ से लेकर दाम तक में फासला
अब फर्क को देखें तो सबसे बड़ा अंतर दाम का ही है. Tiguan की एक्स-शोरूम कीमतें (Ex-Showroom Price) करीब 32 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जबकि Taigun की कीमतें 10.5 लाख रुपये से शुरू हैं. यह फर्क लगभग तीन गुने का हो जाता है. दोनों के नाम का अर्थ भी एकदम अलग है. Tiguan जर्मन शब्द है, जिसका अर्थ है टाइगर (Tiger) और लायन (Lion) का क्रॉस, जबकि Taigun जापानी शब्द है, जिसका मतलब लीडर होता है.
दमखम में भी बहुत अंतर
दोनों ही एसयूवी फाइव सीटर हैं, लेकिन इनके इंजन के दमखम में बड़ा फर्क है. Tiguan में कंपनी ने 1984सीसी का इंजन दिया है, जबकि Taigun में 1498सीसी का इंजन दिया गया है. टिगुआन 12.65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि टाइगुन एक लीटर में 18.47 किलोमीटर तक दौड़ पाने में सक्षम है.