scorecardresearch
 

दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां होंगी बंद, बस इतने खर्च में बन जाएगी इलेक्ट्रिक

दिल्ली सरकार ने राजधानी में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का फैसला किया है. ऐसे में अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी को चलाते रहना चाहते हैं तो आप उसे इलेक्ट्रिक गाड़ी में कन्वर्ट कर सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ी कैसे बनाया जा सकता है और इस पर कितना खर्च आता है....

Advertisement
X
बस इतने खर्च में बदलें डीजल को इलेक्ट्रिक गाड़ी में
बस इतने खर्च में बदलें डीजल को इलेक्ट्रिक गाड़ी में
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेट्रोफिट करा सकते हैं इलेक्ट्रिक कंट्रोलर यूनिट
  • इलेक्ट्रिक गाड़ी चलाने का खर्च 1 रुपये प्रति किमी
  • डीजल कार चलाने का खर्च 7 से 8 रुपये प्रति किमी

दिल्ली सरकार ने राजधानी में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का फैसला किया है. ऐसे में अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी को चलाते रहना चाहते हैं तो आप उसे इलेक्ट्रिक गाड़ी में कन्वर्ट कर सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ी कैसे बनाया जा सकता है और इस पर कितना खर्च आता है....

Advertisement

दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक जिन डीजल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन को 10 साल पूरे हो चुके हैं या 1 जनवरी 2022 को पूरे होने जा रहे हैं, उनके लिए सरकार  एक अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी करेगी. इसके आधार पर इन गाड़ियों को दूसरे राज्यों में फिर से रजिस्टर कराया जा सकता है. हालांकि जिन राज्यों में इनके दोबारा रजिस्ट्रेशन पर प्रतिबंध है उनके लिए ये एनओसी जारी नहीं की जाएगी. वहीं सरकार ने अपने आदेश में इन गाड़ियों को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कराने का ऑप्शन दिया है.

ऐसे डीजल गाड़ी बनेगी इलेक्ट्रिक

किसी भी डीजल या पेट्रोल गाड़ी को इलेक्ट्रिक गाड़ी में बदलने के लिए आपको एक इलेक्ट्रिक मोटर या इलेक्ट्रिक कंट्रोलर यूनिट (ECU) चाहिए. बाजार में कई कंपनियां इस तरह की रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक कंट्रोलर यूनिट देती हैं. दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है कि पुरानी डीजल गाड़ियों को इलेक्ट्रिक में बदलवाने के लिए गाड़ी मालिक उससे मान्यता प्राप्त कंपनियों की इलेक्ट्रिक किट को रेट्रोफिट करवा सकेंगे.

Advertisement

इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने में आएगा इतना खर्च

किसी पुरानी डीजल या पेट्रोल गाड़ी को इलेक्ट्रिक में बदलने का खर्च नई गाड़ी के 15% के बराबर तक पड़ता है. मारुति ऑल्टो जैसी छोटी कार को इलेक्ट्रिक गाड़ी में बदलने का खर्च करीब दो लाख रुपये तक होता है. वहीं बड़ी कार के लिए ये खर्च थोड़ा ज्यादा हो सकता है और करीब 4 लाख रुपये तक जा सकता है. लेकिन पेट्रोल और डीजल कार को इलेक्ट्रिक में बदलने के कई फायदे भी हैं.

डीजल गाड़ी को इलेक्ट्रिक बनाने के फायदे

डीजल गाड़ी के मुकाबले इलेक्ट्रिक गाड़ी चलाने का खर्च काफी कम आता है. डीजल गाड़ी को चलाने का खर्च जहां 7 से 8 रुपये प्रति किलोमीटर बैठता है, वहीं इलेक्ट्रिक गाड़ी का खर्च करीब 1 रुपये प्रति किलोमीटर होता है. 

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement