scorecardresearch
 

दिवाली में फूटेंगे पटाखे, इन टिप्स से करें अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी का बचाव

दिवाली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में आपके मोहल्ले या रेजिडेंशियल अपार्टमेंट में बच्चे पटाखे भी खूब चलाएंगे. इसलिए यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान टिप्स, जो आपको आपकी गाड़ी खासकर के इलेक्ट्रिक गाड़ी का रखरखाव करने में मदद करेंगे.

Advertisement
X
दिवाली पर रखें अपनी इलेक्ट्रिक कार का ध्यान
दिवाली पर रखें अपनी इलेक्ट्रिक कार का ध्यान

अब हमारे आसपास इलेक्ट्रिक गाड़ियां दिखना धीरे-धीरे आम हो रहा है. ऐसे में जिन लोगों के पास इलेक्ट्रिक कार या इलेक्ट्रिक स्कूटर या कोई और गाड़ी है, उन्हें दिवाली में पटाखों या किसी और वजह से गाड़ी को नुकसान पहुंचने का डर होगा. तो चिंता ना करिए, उनके लिए हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आएं, जो दिवाली के त्योहारी मौसम में उनकी इलेक्ट्रिक गाड़ी की देखभाल करेंगे.

Advertisement

क्या करना है सबसे जरूरी?

दिवाली पर पटाखों या उससे निकलने वाली चिंगारी से आपकी इलेक्ट्रिक गाड़ी को कोई नुकसान ना हो. इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी ईवी में एक अग्निशमन यंत्र रखें. वैसे भी फायर एक्जिटिंगुइशर आपकी किसी भी गाड़ी में सामान्य तौर पर होना ही चाहिए.

अगर आपके स्कूटर या इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में रिमूवेबल बैटरी है, तो दिवाली के दौरान आप उसे निकाल कर अलग रख सकते हैं. वहीं इलेक्ट्रिक चार्जिंग के सॉकेट इत्यादि को ठीक से कवर करके रखें.

क्या बिलकुल भी ना करें

अगर आप अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी पोर्च में, सड़क पर या ओपन पार्किंग में पार्क करते हैं. तो उसके आसपास किसी ज्वलनशील चीज को ना रखें. दिवाली का दिया तो कतई गाड़ी के पास ना रखें.

अक्सर लोग दिवाली पर कार वगैरह के पास दिया रख देते हैं. इस बारे में टीलियो ईवी के ललित सिंह का कहना है कि दिवाली पर लोग नई गाड़ी खरीदते हैं, उसके पास दिया जलाना शुभ मानते हैं. इलेक्ट्रिक गाड़ी के साथ ऐसा बिलुकल ना करें. 

Advertisement

इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल के मालिक सुनिश्चित करें कि इलेक्ट्रिक गाड़ी के आसपास पटाखे ना जलाए. गाड़ी की खिड़कियां खुली ना छोड़ें और चार्ज होती इलेक्ट्रिक गाड़ी के पास पटाखे ना छोड़ें.

एक और बात का ध्यान इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मालिकों को रखना होगा. गाड़ी के बोनट का इस्तेमाल पटाखे जलाने के लिए बेस के तौर पर बिलकुल ना करें.

रखें इन बातों का भी ध्यान

इसके अलावा आप कार के इंश्योरेंस को अपडेट रखें. सर्दियों की शुरुआत भी दिवाली के आसपास हो जाती है, तो गाड़ियों के सर्दियों से बचाव के टिप्स भी फॉलो करें.

Advertisement
Advertisement