scorecardresearch
 

'हम देख रहे हैं... होगी 20 साल की जेल', TESLA की कारों में तोड़फोड़ करने वालों पर भड़के ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि जो लोग टेस्ला की कारों में तोड़फोड़ करते हुए पकड़े जाएंगे, उन्हें बीस साल तक की जेल हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में एलन मस्क के विरोध में कुछ ग्रुप टेस्ला की कारों को निशाना बना रहे हैं.

Advertisement
X
Donald Trump
Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि जो लोग टेस्ला की कारों में तोड़फोड़ करते हुए पकड़े जाएंगे, उन्हें बीस साल तक की जेल हो सकती है. ट्रंप ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ (Truth) पर किए गए एक पोस्ट में इस बात का ऐलान किया. पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में कुछ उपद्रवी एलन मस्क के विरोध में टेस्ला की कारों को अपना निशाना बना रहे हैं. जिसकी तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में लिखा कि, "जो लोग टेस्ला की कारों में तोड़फोड़ करते हुए पकड़े जाएंगे, उन्हें 20 साल तक की जेल हो सकती है, और इसमें फंड देने वाले भी शामिल होंगे, हम आपको ढूंढ रहे हैं!!!"


ट्रम्प का यह बयान अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी द्वारा टेस्ला की कारों पर हाल ही में हुए हमलों को "घरेलू आतंकवाद से कम नहीं" कहे जाने के बाद आया है. उन्होंने इन हमलों में शामिल लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. साथ इस मामले को गंभीरता से हुए जांच करने का वादा किया है. अमेरिकी सरकार, टेस्ला की कारों में तोड़फोड़ करने वालों के अलावा उन्हें फंडिंग करने वालों पर भी नकेल कसने की तैयारी में है.

एक बयान में, बॉन्डी ने कहा, "टेस्ला की संपत्ति पर हिंसक हमला करने वाले लोग घरेलू आतंकवादी से कम नहीं है. न्याय विभाग ने पहले ही कई अपराधियों चिन्हित कर चुकी है और उन पर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों 5 साल की अनिवार्य न्यूनतम सजा वाले आरोप भी शामिल हैं." उन्होंने कहा, "हम जांच जारी रखेंगे, जिससे इन हमलों में शामिल लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, जिनमें पर्दे के पीछे से इन अपराधों को सपोर्ट और फंड करने वाले लोग भी शामिल हैं."

Advertisement

टेस्ला की कारों पर लगातार हो रहे हमले...

अमेरिका में टेस्ला की कारों लगातार हमले हो रहे हैं. बीते मंगलवार की सुबह लास वेगास में टेस्ला कोलिजन सेंटर में आग लगने से टेस्ला की 5 कारें बुरी तरह जल गईं. एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग का कहना है कि, यह घटना इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के खिलाफ़ की गई ऐसी घटनाओं के चलते हुई है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे "आतंकवाद" बताया तथा "हिंसा" और "घृणा" को बढ़ावा देने के लिए वामपंथियों की आलोचना की.

मस्क को ट्रंप का फुल सपोर्ट...

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में टेस्ला की एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीद कर एलन मस्क के प्रति अपने सपोर्ट को जाहिर किया है. ट्रंप ने मीडिया की मौजूदगी में रेड कलर की 'Tesla Model S'  कार खरीद थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि, "ये कार बहुत ही खूबसूरत है और उन्होंने ये कार बिना किसी डिस्काउंट के फुल प्राइस में 80,000 डॉलर में खरीदी है." मस्क की तरीफ करते हुए ट्रंप ने कहा कि, "उन्होंने (मस्क) ने बहुत अच्छा काम किया है... ऐसा नहीं है कि वो रिपब्लिकन है... कभी-कभी मैं भी नहीं जानता कि उनकी फिलॉस्पी क्या है, लेकिन वो एक महान व्यक्ति हैं."

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement